/mayapuri/media/post_banners/8f469eb75a4340c2e68b31e0cb214e9a754f4eb14400eecd1d3f06e101c940b0.png)
Sam Bahadur Teaser Out : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी आगामी फिल्म सैम बहादुर का टीजर सामने आ गया है. इस फिल्म में एक्टर देश के पहले फील्ड मार्शल सैम बहादुर के रोल में नजर आए. फिल्म के ट्रेलर में वह अपनी भूमिका में डूबे हुए दिखें.
/mayapuri/media/post_attachments/9dc9e8e8242817e34aa3daab7300ca119291d3ad2db2db4be67d5686bb01391c.png)
सैम बहादुर का टीजर
टीजर की शुरुआत में एक आर्मी की टोली दिखाई दे रही हैं साथ ही फिर एक डायलॉग भी चल रहा है जिसमे कहा जा रहा है “ एक आर्मी के लिए उनकी जान से जायदा कीमती होती है उसकी वर्दी उसकी इज्जत, साथ ही विक्की कौशल भी सैम बहादुर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वह काभी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. फिर वो बोलते है एक सोल्जर वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है.
यहां देखें टीजर
फिल्म के बारे में
सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की सबसे बड़ी सैन्य जीत हासिल की, जिसने न केवल इतिहास बनाया बल्कि एक नया राष्ट्र भी बनाया. उनका विशिष्ट सैन्य करियर ब्रिटिश काल से लेकर द्वितीय विश्व युद्ध सहित चार दशकों तक और पांच युद्धों तक फैला रहा.
फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b379125ebb2b42c6d0ae1bfa082bb7f3c50749d9b0463b27ce8d73f8989e06f3.png)
/mayapuri/media/post_attachments/39d59ac746afc16c665796a12460732c9b3b051499e7ca4df61d843b5e0a5728.png)
/mayapuri/media/post_attachments/ccdebacd9ac05a609a72572de3ea0abba3560d718ec357682277c5f0bb490270.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)