Photos: सेना के जवानों से मिलने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचे विक्की कौशल, पहली बार बनाकर खिलाई रोटी

author-image
By Sangya Singh
Photos: सेना के जवानों से मिलने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचे विक्की कौशल, पहली बार बनाकर खिलाई रोटी
New Update

फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके विक्की कौशल भारतीय सेना के जवानों से मिलने 14 बजार फीट की ऊंचाई पर भारत-चीन बॉर्डर के पास अरूणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे। इतना ही नहीं, वहां पर विक्की कौशल ने भारतीय सेना के लिए अपने जीवन की पहली रोटी भी बनाई ।

विक्की ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में विक्की भारत-चीन बॉर्डर के पास अरूणाचल प्रदेश के तवांग में दिखाई दे रहे हैं। विक्की ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी की पहली रोटी जो बनाई है वो भारतीय सेना के लिए है।

इन तस्वीरों में विक्की को भारतीय सेना के कुक के साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर के कैप्शन में विक्की ने लिखा, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे भारतीय आर्मी के जवानों के साथ 14,000 फीट एल्टीट्यूड पर कुछ दिन बिताने का मौका मिला है।

बता दें कि उरी के बाद भी विक्की कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं जो आर्मी से जुड़े हैं। वे मेघना गुलजार की फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक होने जा रही है। सैम पहले ऐसे भारतीय आर्मी ऑफिसर हैं, जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक के लिए प्रमोट किया गया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल, उधम सिंह की बायोपिक और एक हॉरर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नज़र आएंगे।

#Vicky Kaushal #Uri: The Surgical Strike #Indian Army #Indo China Border
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe