बॉलीवुड में फिल्म 'मसान' से डेब्यू करने वाले ऐक्टर विक्की कौशल ने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'राजी' में उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी अफसर का रोल प्ले किया और इसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिल रही है।
अब विक्की कौशल एक बार फिर भारतीय आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगे। अब वो 2016 में उड़ी में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बन रही फिल्म में कमांडर इन चीफ के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर करेंगे जबकि फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे।
स्टैमिना बढ़ाने की काफी जरूरत है
विक्की इस रोल की तैयारी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया, 'मैं हर रोज 5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहा हूं। इसके अलावा 3 से 4 घंटे की मिलिट्री ट्रेनिंग होती है। स्टैमिना बढ़ाने की काफी जरूरत है।'
विक्की ने आगे बताया, 'अभी मैं गन ट्रेनिंग ले रहा हूं। मैं जिम जाता हूं और मुंबई के कफ परेड के नेवल बेस में ट्रेन्ड हो रहा हूं। आर्मी के लोग मेरी मदद कर रहे हैं। मुझे वजन बढ़ाना है। शूट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। 'उड़ी' जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। हम सर्बिया जाएंगे जहां हम दो महीने तक शूट करेंगे।'