/mayapuri/media/post_banners/973439539c36b5e698c72b1595eb7ba2889eb0f14fcd843636d954042a772e35.jpg)
बॉलीवुड की क्यूट चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की सफलता के बाद जल्द ही मेघना गुलजार की अगली फिल्म में नजर आ सकती है।
जी हां खबर है की मेघना गुलजार हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित फिल्म पर काम कर रही है। इसमें एक कश्मीरी महिला की कहानी होगी जिसकी शादी सीमा पार एक सैन्य अधिकारी से होती है जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मूल्यवान सूचनाओं के साथ भारतीय खुफिया जानकारी दी थी। फिल्म में आलिया भट्ट मसान फेम विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। फिल्म में आलिया एक जासूस पत्नी की भूमिका निभाएंगी।
Vicky Kaushalहालांकि अभी इस फिल्म का नाम तय नही हुआ है लेकिन अगले महीने इस पर काम शुरू होने की संभावना है। इसे जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस साथ मिलकर बना रहे है। आपको बता दें की मेघना गुलजार गीतकार गुलजार की बेटी है और व 'तलवार' जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्टर कर चुकी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)