Vicky Kaushal ने बताई रियलिस्टिक फिल्में बनाने की वजह By Sarita Sharma 01 Apr 2023 | एडिट 01 Apr 2023 08:07 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्मों में आपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. विक्की ने एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते हैं. साथ ही फैंस के दिलों पर राज किया है. एक्ट्रर फोर्ब्स इंडिया 2019 की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट मे भी शामिल हो चुके हैं राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद विक्की ने साल 2012 में अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’में असिस्टेंट के तौर पर अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की. साथ ही अनुराग कश्यप की दो फिल्मों में छोटे रोल भी निभाते नज़र आए हैं. साल 2015 में विक्की कौशल ने फिल्म ‘मसान’ से बतौर लीड एक्टर हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया. आगे चलकर एक्टर ने साल 2016 में एक साईक्लोजिकल थ्रिलर ‘रमन राघव 2.0’ में एक्टिंग की. साल 2018 मे फिल्म ‘राज़ी’ और ‘संजू’ में सहायक भूमिका निभाकर एक बड़ी पहचान बनाई. जोकि साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में रही. फिल्म के लिए विक्की ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी हासिल किया. साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’में एक आर्मी अफिसर का रोल निभाया. इस फिल्म के बाद विक्की कौशल ने बॉलीवुड में खुद की एक बड़े एक्टर के रुप में पहचान दिलाई. साथ ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड को भी अपने नाम किया. आगे चलकर एक्टर ने साल 2021 मे सरदार उधम सिंह की बायोपिक पर बेस्ड फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए तारीफे बटोरी और बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. विक्की अपने एक्टिंग करियर के अलावा कई बड़े ब्रांडों के विज्ञापन भी करते दिखाई देते रहते हैं.और अवॉर्ड प्रोग्राम में एकंरिंग भी कर चुके हैं. केबीसी के मंच पर जब विक्की से पूछा गया कि क्या कारण हैं कि आप हमेशा रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्में करते हैं और ऐसे रोल के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं. जवाब देते हुए विक्की कहते हैं. ''कि एक एक्टर होने से पहले खुद में एक ऑडियंस हूं मुझे ऐसी फिल्में देखना पंसद है जिसमें देश के बारे में कुछ इफोर्मेंशन भी मिले एंटरटेमेंट के साथ. मै सोचता हूं कि कुछ सिखूंगां तो में कर लेता वो प्रोजेक्ट और साथ ही मैं फिल्म के डायरेक्टर और टीम के साथ बैठता हूं की कुछ सिखने को मिले,कोशिश करता हूं जितना ज्यादा समझ सकूं'’. हाल ही मे विक्की कौशन अनुराग कश्यप की म्यूजिकल रोमेंटिक ड्रामा ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ में नज़र आए थे. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस अलाय एफ और करण मेहता भी मुख्य भूमिका में थें. #uri :uri the surgical strike #Raazi #masaan #Anurag Kashyap #actor vicky kaushal #Almost Pyaar with DJMohobbat हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article