लॉकडाउन के दौरान विक्की कौशल कर रहे है पंखे साफ़ , अर्जुन कपूर और कृति सेनन ने लिए मज़े
विक्की कौशल quarantinelife कोरोनावायरस के कारण भारत में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है l लोग पूरे दिन घर के अंदर रह रहे हैं, और ऐसा करने के दौरान दिलचस्प कुछ भी नहीं हैl कई लोगों ने अब अपना समय बिताने के लिए घर के काम का सहारा लिया है। इतना ही नहीं, यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी घर के काम कर समय बिता रहे है और उन्हें ऐसा करते हमने पहले कभी नहीं देखा है।वो ये सब करते हुए अपनी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर करते हुए दिखते है।
मैं अपने फैन्स के साथ बातचीत करूंगा
Source - Instagram
बीते दिनों कैटरीना कैफ के खाना बनाने और फर्श पर झाड़ू लगाते हुए देखने के बाद अब फिल्म एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गए और ऐसा करते समय वह 'अपने अंदाज में फैन्स के साथ बातचीत करते हुए' देखे गए। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैंl इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सोचा था कि आज मैं अपने फैन्स के साथ बातचीत करूंगा, ..#quarantinelife।
अमिताभ बच्चन की फिल्म का गया गाना
दरअसल वह अपने फैंस के साथ बातचीत नहीं कर रहे है बल्कि वह अपने घर में साफ सफाई करते हुए देखें जा सकते हैl विक्की कौशल(Vicky Kaushal )ने इस मौके पर ट्रैक पैंट, टोपी, काला टी-शर्ट पहने नजर आए। घर पर विक्की पंखा साफ कर रहे है। पंखे की एक-एक ब्लेड पकड़कर वो पूरे ध्यान से साफ करने में लगे हुए है।आखिर में विक्की कहते है- 'जिसका लड़का लंबा उसका भी बड़ा काम है, पंखे साफ करवा लो, स्टूल का क्या काम है।
अर्जुन कपूर , कृति और जैकलीन ने किया फनी कमेंट
Source - Instagram
विक्कीकौशल(Vicky Kaushal ) quarantinelife के इस वीडियो पर सितारों ने भी खूब कमेंट किए। एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा- 'बहुत पर्सनल हो तुम फैंस के साथ।' वहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कमेंट किया- 'पूरे ध्यान के साथ काम कर रहे हो।' कृति सेनन ने लिखा- 'लंबे होने का फायदा और नुकसान।'ये बात हो गयी सेलेब्स की विक्की कौशल के फैंस तो उन्हें एक परफेक्ट हस्बैंड मटेरियल का भी टैग दे रहे है।
कोरोना की लड़ाई में 1 करोड़ की आर्थिक सहायता
Source - Instagram
बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ाई में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आगे आए है। उसमे विक्की का नाम भी शामिल है। विक्की कौशल(Vicky Kaushal ) ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र राहत कोष में 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी है।
और पढ़ेंः कोरोनावारस की चपेट में हैं ये हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़…