/mayapuri/media/post_banners/23e3f107d5ebd99cd92105e8408066143437d3b994dee8d58df6cc8ac3e35c2d.jpg)
साउथ एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) अपनी अगली फिल्म मागीज़ थिरुमेनी और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बैंकरोल करने वाले है. रविवार आधी रात को अजित कुमार के 52वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म के शीर्षक का अनावरण 'विदामुयार्ची' (VidaaMuyarchi) के पोस्टर के साथ किया गया.
तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरआत करने वाले अजित कुमार आज साउथ फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर में से एक हैं. अजित कुमार ने अपने करियर मे रोमेंटिक फिल्मों से लेकर बेहतरी एक्शन फिल्में भी कर चुके हैं.
लाइका प्रोडक्शंस (Lyca Productions) के ऑफिशियल ट्विटर हेडल पर फिल्म के पोस्टर को लॉन्च किया गया. पोस्टर पर गोलाकार चक्रव्यूह पर फिल्म का शीर्षक लिखा दिखाई दे रहा है जो एक भंवर में घूम रहा हैं. फिल्म की टैगलाइन पर ‘एफर्ट्स नेवर फेल’ लिखा गया हैं. एक्टर की बहुत सी फिल्मों से नाम ‘वी’ रखने को लेकर अजित कुमार की भावनाओं का सभी को पता हैं. और इस बार भी एक्टर की फिल्म का नाम ‘वी’ से ही शुरु होता हैं. फिल्म के शीर्षक ‘विदामुयार्ची’ तमिल भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है दृढ़ संकल्प, इसका पालन करने वाला नवीनतम है. फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नही मिली हैं.
Wishing the man of Persistence, Passion and Hard work 🫡 Our dearest #AjithKumar sir a Happy B'day 🥳
— Lyca Productions (@LycaProductions) April 30, 2023
It’s time for Celebration now...! 🥳🎉🎊
Our next film with Mr. #AK is titled #VidaaMuyarchi 💪🏻 "EFFORTS NEVER FAIL" and will be directed by the cult film-maker… pic.twitter.com/9uFcnjJIv4
फिल्म के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) हैं वही फिल्म की सिनेमेटोग्राफी नीरव शाह (Nirav Shah) के द्वारा की गई हैं. अजित कुमार हाल ही में नीरव शाह के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन अनिरुद्ध रविचंदर के साथ साल 2015 के बाद तीसरी बार साथ काम करेंगे. इससे पहले वह फिल्म ‘वेदालम’ (Vedalam) और ‘विवेगाम’ (Vivegam) में साथ काम कर चुके हैं.
इसी के साथ अजित कुमार को आखिरी बार इस साल पोंगल पर रीलीज हुई फिल्म 'थुनिवु'(Thunivu ) में नज़र आए थे जिसके बाद फैंस एक्टर की 62 वीं फिल्म के अपडेट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को शुरुआत में विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) डायरेक्ट करने वाले थें लेकिन मेकर्स के बीच आपसी मतभेदों के कारण वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.