Advertisment

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' की मेकिंग हुई रिलीज़ देखें वीडियो

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' की मेकिंग हुई रिलीज़ देखें वीडियो

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और तमिल फिल्मों के थलाइवा रजनीकांत की आने वाली फिल्म '2.0' का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। मना जा रहा है कि अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' बेहद महंगी फिल्म है। इसका बजट 400 करोड़ के आसपास है और अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य निगेटिव लीड की भूमिका में दिखाई देंगे। इसके साथ ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एलियन बने हैं। जो कि फिल्म की टैगलाइन से भी साफ पता चलता है कि 'क्या दुनिया केवल इंसानों के लिए है?'

Advertisment

इसी फिल्म कि एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए डायरेक्टर शंकर ने इस फिल्म की मेकिंग का वीडियो शेयर किया है। इसमें अक्षय कुमार और रजनीकांत न सिर्फ मेकअप करते दिख रहे हैं, बल्कि दोनों जमकर एक्शन भी कर रहे हैं। वैसे भी '2.0' साइंस-फिक्शन का जबरदस्त कॉकटेल होगी, जो इसके पहले पार्ट एंथिरन में दिखा था। फिल्म कि ये मेकिंग इतनी इंट्रेस्टिंग है कि आप फिल्म में होने वाले एक्शन का अंदाज़ा बहुत आसानी से लगा लेंगे। तो देखिये '2.0' फिल्म कि ये ज़बरदस्त मैकिंग

Advertisment
Latest Stories