/mayapuri/media/post_banners/400af6b0574e8797880c1ee2843fd14bd8afb1e763325a682ebc72781bd7d495.jpg)
सनी लियोनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। आए दिन कभी वह अपनी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी के चलते सनी की एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी लियोनी अभिनेता सनी देओल को बेहद फेमस डायलॉग को बोलती नजर आ रही है। वैसे सनी अपनी फिल्मों के साथ सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती है।
कौन-सा डायलॉग बोला सनी ने?
वीडियो मे देखा जा सकता है कि वह फिल्म 'दामिनी' का बेहद लोकप्रिय डायलॉग को बोल रही है। ऐसा एक इवेंट के दौरान हुआ जब इवेंट के होस्ट ने सनी को सनी देओल के फेमस डायलॉग को बोलने के लिए बोला। तब सनी 'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है' डायलॉग बोला। जैसे ही सनी ने यह डायलॉग बोला तो वहां के सभी लोग जोरों से हंस पड़े।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सनी टीवी रिऐलिटी शो स्प्लिट्सविला होस्ट करती नजर आई। बहुत जल्द सनी 'वीरमादेवी' फिल्म से तमिल की फिल्मों में डेब्यू करने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ नवदीप अहम रोल में दिखाई देंगे।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और