Advertisment

विदर्भ में पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन  

author-image
By Shyam Sharma
New Update
विदर्भ में पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन  

हिन्दुस्तान में महाराष्ट्र राज्य की अपनी एक आन बान और शान है  देश की आर्थिक राजधानी भी मुंबई भी यही है और फिल्मी दुनिया की शान बॉलीवुड भी इस मायानगरी की शान बढ़ा रही है. महाराष्ट्र राज्य में एक प्रांत हैं जिसका नाम है विदर्भ जो अति प्राचीन महाभारत काल की धरोहर संभाले हुए है जिसका नाम है  विदर्भ जब महाराष्ट्र का नामो निशान भी नहीं था तबसे देश का यह प्रांत भारत वासियों के मन मे बसा था - हजारो वर्ष पूर्व विदर्भ राज्य के महाराजा की बेटी रुखमणी का हरण भगवान श्रीकृष्ण ने अमरावती से ही किया था भारत देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भी अमरावती शहर से ही है ऐसे ऐतिहासिक अमरावती शहर और विदर्भ प्रांत की और शान बढ़ाने हेतु अब यहां और एक ऐतिहासिक योजना तैयार जा रही है और वह है  'विदर्भ फ़िल्म एंड  टीवी फेस्टिवल.' 'का आयोजन और इस फेस्टिव आयोजन का बीड़ा उठाया है बॉलीवुड के मशहूर राष्ट्रपती अवॉर्ड विनर राजु कारीया ने जिनका नाम हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हुआ है जो पिछले 40 वर्षो से बॉलीवुड में कार्यरत हैं जिन्होंने अब तक 1000 से भी अधिक फिल्मों के मुहूर्त किये है और 600 से अधिक फिल्में रिलीज करने का रिकॉर्ड भी कायम किया है राजु कारीया ने बॉलीवुड में राज कपूर दिलीप कुमार देव आनंद से लेकर अब तक सभी बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया है  जैसे देव आनंद अमिताभ बच्चन जीतेन्द्र धर्मेद्र राजेंद्र कुमार अनिल कपुर मिथुन चक्रवर्ती सनी देओल ऋषि कपूर की फिल्मों के अलावा- संजय दत्त अक्षय कुमार गोविंदा सलमान खान अजय देवगन और अनेक अनगिनत कलाकार के साथ पर्सनल प्रचारक का  काम करने का वर्षो का अनुभव राजु के पास है इसी के चलते उन्होंने ही इस फेस्टिव की जरूरत को महसूस करने के बाद इसकी योजना की तैयारी की. यह फ़िल्म फेस्टिवल दिसंबर के अंत में शुरू होगा जिसमें 12 हिंदी फिल्मे,12 टी.वी सीरियल, एक एक क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म दिखाई जायेगी जैसे एक सिंधी, एक गुजराती, एक पंजाबी, एक भोजपुरी, और तीन मराठी फिल्में दिखाई जाएगी इसके अलावा 5 म्यूजिक एलबम भी दिखाये जायेगे जिसका चयन फेस्टिवल के सदस्य समिति करेगी जो अलग अलग क्षेत्र से जुड़े होंगे उनके द्वारा चयन की हुई फिल्मे दिखाई जायेगी।                   -

Advertisment

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने व ऐसे फ़िल्म फ़ेस्टिवल के क्या महत्व व दिशा होती है ये समझाने हेतु मुम्बई से सेंसर बोर्ड के माजी सदस्य व मशहूर फ़िल्म पत्रकार ज्योति वेंकटेश के अलावा निर्माता व वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार रजनी आचार्य के साथ मोंटू सिंह भी विशेष रूप से पधारे थे अमरावती में पहली इस फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन साल के अंत में किया जाएगा ऐसी संभावना राजु कारीया ने की है।

Advertisment
Latest Stories