12th Fail For Oscars 2024 : ऑस्कर के लिए जाएगी Vikrant massey की फिल्म '12th फेल'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
12th Fail For Oscars 2024 : ऑस्कर के लिए जाएगी Vikrant massey की फिल्म '12th फेल'

12th Fail For Oscars 2024: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि निर्देशक विदु विनोद चोपड़ा की '12th फेल' को ऑस्कर (12th Fail For Oscars 2024) भेजने का विचार बना रहे हैं.

ऑस्कर 2024 में भेजी जाएंगी फिल्म 12वीं फेल?

आपको बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म '12th फेल' युवा पीढ़ी की भावनाओं और कठिनाइयों का सामना करने और उनसे उबरने की यात्रा को दर्शाती है. वहीं हाल ही में रिलीज से पहले मेकर्स द्वारा दिल्ली, मुंबई और भोपाल में '12वीं फेल' की स्पेशल स्क्रीन्स का आयोजन किया गया है. इस दौरान '12वीं फेल' को लेकर सभी की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब '12वीं फेल' के मेकर्स के करीबी सूत्र से जानकारी आ रही है कि इस फिल्म के मेकर्स '12वीं फेल' को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड शो ऑस्कर 2024 के लिए भेज सकते हैं.

सच्ची कहानी पर आधारित हैं फिल्म '12वीं फेल' 

12वीं फेल एक वास्तविक कहानी पर आधारित, यूपीएससी प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है. लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से भी आगे निकल जाता है और लोगों को असफलताओं से हार न मानने और लड़ते रहने के लिए प्रेरित करता है. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है.

?si=zPnJhRYud0-sLjWY

Latest Stories