New Update
/mayapuri/media/post_banners/de8a02a083264a41e095c1db47f96d8766dd8babd7d6e814fac99d1569c9a0ab.jpg)
बॉलीवुड की मशूहर एक्ट्रेस विद्या बालन का आज जन्मदिन है. वह 40 वर्ष की हो गई हैं. फिल्मों में अपनी एंक्टिग से लाखों दिलों पर राज करने वाली विद्या बालन ने बीती राज अपने जन्मदिन को बेहद ही खास अंदाज में फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है। जी हां विद्या बालन ने परिवार के साथ 70 के दशक की थीम पर लुक रखा. मेकअप, ड्रेस से लेकर बालों के स्टाइल तक को विद्या बालन ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया. तो वहीं विद्या बालन के साथ उनके बाकि के फैमिली मेंबर्स का जोश भी देखते ही बन रहा था. आपको बता दे कि विद्या की इस पार्टी में आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हुए। विद्या बालन की इस बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Vidya Balan
Vidya Balan with family
Vidya Balan with family/mayapuri/media/post_attachments/c2905f0efdbd33496d2878adfcf8564f8e75fdc57961ee89e43f83c6701afe34.jpg)
Vidya Balan
Vidya Balan with familyLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)