बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

 बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं। इस वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। इन तस्वीरों में विद्या समंदर के बीच  मस्ती करती दिख रही हैं। इस दौरान विद्या रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में विद्या का मस्ती भरा अंदाज साफ नजर आ रहा है। विद्या बीच के पास पोज देती भी दिख रही हैं। एक तस्वीर में विद्या ने अपने आपको फूलों से सजाया है। इस लुक में भी वह  बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर  रही है और मुसकुराते हुए पोज दे रही है। विद्या की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आएंगी।इसमें वह शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी। फिल्म का अनु मेनन करेंगी। इसे विक्रम मल्होत्रा और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।

बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

बाली में वेकेशन एंजय कर रही हैं विद्या बालन, मस्ती भरें अंदाज में दिखा खूबसूरत लुक

Latest Stories