New Update
/mayapuri/media/post_banners/c7f08022e9743259b43794cfc8c6c4d24714b602166fc63acc62eb4d9e8e3cd7.jpg)
ऐक्ट्रेस विद्या बालन का कहना है कि वह श्रीदेवी की बायॉपिक में उनका रोल करने को तैयार हैं। विद्या ने यह स्टेटमेंट एक शो के दौरान दिया। जब उनसे बोल्ड रोल सिलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस भावना के साथ बड़ी हुई हैं कि वह अपने जीवन में सबसे अहम इंसान हैं और उन्हें लगता है कि इससे ही काफी फर्क पड़ता है।
विद्या बताती हैं जब उन्हें इश्किया का ऑफर मिला तो उन्हें लगा कि बहुत ही कम फिल्मों में महिलाओं को ऐसा जूसी रोल ऑफर होता है। जब विद्या से पूछा गया कि अगर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर बायॉपिक तो क्या वह उनका रोल करना चाहेंगी। इस पर विद्या बालन ने जवाब दिया कि इसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत है लेकिन श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौर पर वह ऐसा कर सकती हैं।
Latest Stories