New Update
/mayapuri/media/post_banners/7e338587f24b94c6f8ef5d5aee1f3a8a9a6ab8a9677b66f72683e57357725ac5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। इन दिनों विद्या मुंबई के अरपन नाम के एक एनजीओ से जुड़ी हैं जो लड़कियों और बाल यौन शोषण के लिए काम करती है। अरपन नाम के इस एनजीओ ने विद्या को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस पर विद्या ने कहा कि, मैं अरपन से तब जुड़ी थी जब फिल्म 'काहानी-2' की शूटिंग कर रही थी। मैं अरपन के काम को देख कर काफी प्रभावित हुई थी। वो जिस तरह से बच्चों को संभालते हैं और उन्हें ट्रोमा से निकालने की कोशिश करते हैं जिससे वह गुजर चुके हैं। यह बहुत मुश्किल काम है।
Latest Stories