/mayapuri/media/post_banners/212b320cf0fcb83437e5fa8daf11220c14c44cbf91de38ca90981ad1a0296662.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर अपने ट्रेडीशनल और हॉट लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। लोगों को उनका बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है। विद्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
हाल ही में फिर एक बार विद्या की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल विद्या ने फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया। यह फोटोशूट उन्होंने मैग्जीन के फरवरी इश्यू के लिए करवाया है। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। फोटोशूट की तस्वीरों में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही है। इस तस्वीर में उन्होंने पर्पल कलर की फर वाली ड्रेस पहनी हुई है उनका बोल्ड अंदाज अपको उनका दीवाना बना देगा
बता दें की विद्या की तस्वीर को फिल्मफेयर मैग्जीन ने अपने कवर पेज पर छापा है। अपनी फोटो मैग्जीन के कवर पेज पर देख विद्या ने अपनी फोटो शेयर करते हुए फिल्मफेयर मैग्जीन का थैंक्स किया है। विद्या की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रही है।