‘मानव कंप्यूटर’ शकुन्तला देवी की बायोपिक में नज़र आएंगी विद्या बालन By Sangya Singh 07 May 2019 | एडिट 07 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों इंदिरा गांधी की बायोपिक वेब सीरीज़ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, अब खबर है कि विद्या बालन एक और बायोपिक में भी नज़र आएंगी। खबरों के मुताबिक, विद्या अपनी अगली फिल्म में गणितज्ञ शकुंतला देवी के किरदार में नज़र आएंगी। इस बात की जानकारी खुद विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विद्या बालन ने लिखा है, बड़ा दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मानव कम्प्यूटर की सच्ची कहानी जानकार चकित हूं, एक छोटे शहर की लड़की जिसने दुनिया में तबाही मचा दी थी। इस फिल्म को अनु मेनन डायरेक्ट करेंगी। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 2020 में गर्मियों के दौरान रिलीज़ होगी। बता दें कि शकुंतला देवी को लेग मानव कम्प्यूटर के रूप में पहचाना जाता है। बचपन से ही उनका दिमाग बहुत तेज था और वो एक महान गणितज्ञ थी। साल 1982 में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। शकुंतला देवी का जन्म 4 नवंबर 1929 को बैंगलोर में एक रुढ़िवादी कन्नड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। 21 अप्रैल 2013 को शकुंतला देवी ने इस दुनिया को अलविद कह दिया था। #Vidya Balan #Shakuntala Devi #Biopic #upcoming film #Human Comupter हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article