बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों इंदिरा गांधी की बायोपिक वेब सीरीज़ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, अब खबर है कि विद्या बालन एक और बायोपिक में भी नज़र आएंगी। खबरों के मुताबिक, विद्या अपनी अगली फिल्म में गणितज्ञ शकुंतला देवी के किरदार में नज़र आएंगी। इस बात की जानकारी खुद विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विद्या बालन ने लिखा है, बड़ा दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मानव कम्प्यूटर की सच्ची कहानी जानकार चकित हूं, एक छोटे शहर की लड़की जिसने दुनिया में तबाही मचा दी थी।
इस फिल्म को अनु मेनन डायरेक्ट करेंगी। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 2020 में गर्मियों के दौरान रिलीज़ होगी। बता दें कि शकुंतला देवी को लेग मानव कम्प्यूटर के रूप में पहचाना जाता है। बचपन से ही उनका दिमाग बहुत तेज था और वो एक महान गणितज्ञ थी।
साल 1982 में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। शकुंतला देवी का जन्म 4 नवंबर 1929 को बैंगलोर में एक रुढ़िवादी कन्नड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। 21 अप्रैल 2013 को शकुंतला देवी ने इस दुनिया को अलविद कह दिया था।