इस वेबसीरीज के लिए विद्या बालन ने ठुकराई थी जयललिता की बायोपिक By Sangya Singh 05 Apr 2019 | एडिट 05 Apr 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौरा सा चल पड़ा है। ज्यादातर फिल्ममेकर किसी न किसी विशेष व्यक्ति के जीवन पर बायोपिक बना रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने जयललिता की बायोपिक करने का फैसला किया है। बता दें कि कंगना से पहले जयललिता की बायोपिक में विद्या बालन काम करने वाली थीं। लेकिन, जब उन्हें इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज में काम करने का ऑफर मिला तो विद्या ने जयललिता की बायोपिक में काम करने से मना कर दिया। खबरों के मुताबिक, विद्या बालन ने बताया कि वो खुद को जयललिता के किरदार के लिए फिट नहीं मान रही थीं, उनका कहना है कि वो भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पातीं इसलिए उन्होंने जयललिता की बायोपिक में काम करने से मना कर दिया। आपको बता दें कि विद्या बालन ने इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज पर काम करना शुरु भी कर दिया है। विद्या बालन ने बताया कि वो इस वेब सीरीज में काम करने के लिए लिए काफी सामय से इंतजार कर रही थीं। खबर है कि विद्या ने इस किताब के सभी राइट्स खरीद लिए हैं। जिससे आगे चलकर उन्हें किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े। बता दें, कि इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज सागरिका घोष कि किताब इंदिरा: इंडिया मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है, इसको रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। #Kangana Ranaut #Vidya Balan #upcoming film #jayalalitha biopic #indira gandhi web series हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article