बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौरा सा चल पड़ा है। ज्यादातर फिल्ममेकर किसी न किसी विशेष व्यक्ति के जीवन पर बायोपिक बना रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने जयललिता की बायोपिक करने का फैसला किया है। बता दें कि कंगना से पहले जयललिता की बायोपिक में विद्या बालन काम करने वाली थीं। लेकिन, जब उन्हें इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज में काम करने का ऑफर मिला तो विद्या ने जयललिता की बायोपिक में काम करने से मना कर दिया।
खबरों के मुताबिक, विद्या बालन ने बताया कि वो खुद को जयललिता के किरदार के लिए फिट नहीं मान रही थीं, उनका कहना है कि वो भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पातीं इसलिए उन्होंने जयललिता की बायोपिक में काम करने से मना कर दिया। आपको बता दें कि विद्या बालन ने इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज पर काम करना शुरु भी कर दिया है।
विद्या बालन ने बताया कि वो इस वेब सीरीज में काम करने के लिए लिए काफी सामय से इंतजार कर रही थीं। खबर है कि विद्या ने इस किताब के सभी राइट्स खरीद लिए हैं। जिससे आगे चलकर उन्हें किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े। बता दें, कि इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज सागरिका घोष कि किताब इंदिरा: इंडिया मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है, इसको रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।