अब ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ बनेंगी विद्या बालन, शकुन्तला देवी की बायोपिक में करेंगी काम By Sangya Singh 04 Dec 2018 | एडिट 04 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन का हमेशा ही बायोपिक फिल्मों से एक गहरा कनेक्शन रहा है। फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के बाद विद्या बालन ने कई बेहतरीन कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम किया। वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि विद्या बालन को फिल्ममेकर अनु मेनन ने शकुन्तला देवी की बायोपिक के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि विद्या बालन भी इस बायोपिक में काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। फिलहाल अभी तक फिल्म के लिए विद्या बालन ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। कहानी सीरीज़ में दमदार किरदार निभाने के बाद और हाल ही में फिल्म तुम्हारी सुल्लू में बेहतरीन अदाकारी करने वाली विद्या बालन ज्यादातर महिला प्रधान फिल्में ही करना पसंद करती हैं। लेकिन इस बार विद्या बालन को एक ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ का रोल प्ले करने के लिए ऑफर मिला है। ये रोल शकुन्तला देवी का है, जो कि एक जानी मानी शख्सियत हैं। शकुन्तला देवी एक अच्छी गणितज्ञ होने के साथ ही अच्छी ज्योतिषि और एक अच्छी लेखिका भी हैं। वहीं, दूसरी तरफ आज की जेनरेशन से बिलकुल अलग होने के बावजूद वो समलैंगिकता एक बहुत बड़ी समर्थक भी हैं। आपको बता दें, कि उन्होंने समलैंगिकता पर अपनी एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है The World of Homosexuals. फिल्ममेकर अनु मेनन का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी होने वाली है। जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी वो फिल्म पर काम शुरु कर देंगे। कहा जा रहा कि बायोपिक की शूटिंग अगले साल फ्लोर पर आ जाएगी। आपको बता दें, कि विद्या बालन पहले ही एनटीआर की बायोपिक के लिए काम कर रही हैं। इस बायोपिक में वो तेलुगू सुपरस्टार और राजनेता एनटीआर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म अगले साल जनवरी में दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा विद्या बालन, अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल में नज़र आने वाली हैं, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी उनके साथ होंगी। #bollywood news #akshay kumar #Vidya Balan #Bollywood Film #Bollywood Actress #mission mangal #anu menon #kahani #shakuntala devi biopic #Biopic Film #NTR Biopic #human calculator हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article