/mayapuri/media/post_banners/4da0bef17b849a4a0c2ab886d039f0c8339dbbcfee4575004920efcf4fcc7df9.jpg)
Vidya Balan viral Video:'ऊ ला ला गर्ल' से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अब ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला है क्या है. दरअसल विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मुंबई में फिल्ममेकर गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्री वेडिंग कॉकटेल पार्टी में पहुंची. इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां नजर आई . इस खास मौके पर विद्या बालन ने एक रेड एंड ब्लू कलर की फ्लोरल साड़ी पहनकर रखी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/1b95b90472ffbdef6f05d81f6e0be8431918635c4f4f6fdb687f7defb27b64b7.jpg)
विद्या बालन पपाराजी के पास फोटो-वीडियो के लिए पोज देने जा ही रही थीं तभी उनके बगल से एक शख्स गुजरा और उनकी साड़ी का पल्लू भी अपने साथ ले गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है की वह शख्स जानबूझ कर पल्लू अपने साथ खींच रहा है. यहां पर एक्ट्रेस ने समझदारी दिखाते हुए पल्लू को जल्दी से ठीक कर लिया. विद्या बालन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखिये विद्या बालन का ये वीडियो:
विद्या बालन की वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही फिल्म 'नीयत' में नजर आएंगी. इससे पहले वो 'जलसा' में भी नजर आ चुकी हैं. वेब सीरीज 'माई' में भी उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया. इसके अलावा उनके पास एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है जिस पर काम जोरो-शोरो से जारी है.
/mayapuri/media/post_attachments/f349297059cb8f195b86e757a747bffcf1b6556ae9dcb3e9b45ce47b17dca067.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)