/mayapuri/media/post_banners/9cefdbf07238ebd8a44b869b1d1153ff5e450d9b156010fd3ec998e2fd5c66d8.jpg)
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 1 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली अजय देवगन की 'बादशाहो' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और इलियाना डीक्रूज मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से अजय देवगन और इमरान हाशमी का लुक आउट करने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से विद्युत जामवाल का भी लुक रिवील कर दिया है। फिल्म के बाकी तीन पोस्टर्स की ही तरह इस पोस्टर में भी फिल्म में होने वाले जबरदस्त एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/25fb51057f2cfd3054a95c993a7f74afa2ebd6f74e97b9fa40bdc7d14f886950.jpg)
अगर हम विद्युत कि इस फिल्म भूमिका कि बात करें तो विद्युत इस फिल्म में विलेन कि भूमिका में दिखाई देंगे जो कि उनकी पहली सभी फिल्मों से काफी अलग है। वहीँ विद्युत की फैन फोलोविंग इतनी स्ट्रांग है कि फिल्म में विद्युत को देखने के लिए फैंस इतने बेताब हैं। की पोस्टर के आने के बाद से ही वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। 'बदास बादशाहो विद्युत् ' हैशटैग के साथ फैंस अपना एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। तो आप भी देखिये उनका ये किलिंग लुक