/mayapuri/media/post_banners/8feba1b891d139ef54d9c86b9ff2adb831ff8eb17596e04d7d394085dfb461af.jpg)
Vijay Deverakonda Pre-birthday: विजय देवरकोंडा भारतीय अभिनेता और कलाकार है. 2018 से, उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में जगह बनाई है.देवरकोंडा ने नुव्विला (2011) के साथ अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने महानती (2018), गीता गोविंदम (2018), और टैक्सीवाला (2018) में अभिनय करके और सफलता प्राप्त की. आपको बता दें की विजय ने अपना खुद का फैशन ब्रांड राउडी वियर डिजाइन किया , जिसका प्रीमियर 2020 में Myntra पर हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/5cbbcfb1e6fa07592bbf395999a2e75a4d59923cb0f9a92265d705fc11b8ab34.jpg)
हाल ही में विजय हैदराबाद में दिखे. आपको बता दें कि विजय का बर्थडे 9 मई को होता है. विजय अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए हैदराबाद में एक मॉल में दिखे. आपको बता दें की विजय ने खुद अपने हाथ से वहां आईसक्रीम बनाई और अपने फैंस के बीच बांटी. एक्टर काफी सिंपल अंदाज़ में दिखे. हालांकि विजय हमेशा ही पब्लिक या फिर कोई इवेंट हो हमेशा ही काफी कैजुअल अंदाज़ में मिलते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e56869810bbf6c3e810393bf9b18aa78750ac648d521b475cd87540ff6b91524.png)
लेकिन जैसे ही उनके फैंस को ये पता चला कि विजय वहां मौजूद हैं सभी फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.एक्टर की एक झलक पाने के लिए भीड़ लग गई थी. लेकिन विजय ने कोशिश की कि वह सभी के साथ एक फोटो दे सके. कई लोगों के साथ आईस क्रीम बनाते वक्त भी विजय ने फोटो खिचवाई.
/mayapuri/media/post_attachments/1e08508cf89342967d1c3ee5f36002c218f6b5d94b618483d6e685eb66402f3f.png)
आपको बता दें कि मंगलवार यानी 9 मई को विजय का जन्मदिन है. जिसके लिए फैंस ने पहले से ही काफी तैयारी की है. साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि विजय के जन्मदिन के दिन वही किसी फिल्म की अनाउंसमेंट भी करें.
/mayapuri/media/post_attachments/56aecb59b4b9d3f7c4cef8ca59c7e6e9ae3ff0a38967242273efa94ffe64b1ed.png)
विजय जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में नजर आयेंगे जिसका नाम है कुशी. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी एक मुख्य किरदार निभाएंगी. उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म संबंधित रिलीज़ हो सकता है. फिल्म का रोमांटिक ट्रैक, 'ना रोजा' रविवार के दिन रिलीज़ हुआ था. जयराम, सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, वेन्नेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या भी फिल्म में काम कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/9a22f9a64f89458b1442ce1ce9a5b196157753469ab281666cd66d3f1a981adc.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)