/mayapuri/media/post_banners/ab771017176ba392d05d06ba0d06ac6a2458a736c84107454b9abb0b88f356f6.jpg)
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर (Liger) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। टीम ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की है और आज फिल्ममेकर करण जौहर ने लाइगर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रिलीज डेट की जानकारी दी है साथ ही बताया है कि वह कब फैंस को फिल्म की एक झलक दिखाने जा रही हैं। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a2acb4ee2dd261242aec3f9e953994d67051b753654abb6dfc95b56094c18b14.jpeg)
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की झलक 31 दिसंबर को फैंस को दिखाई देगी। पोस्टर में लिखा है- इस न्यू ईयर पर आग लगा देंगे। करण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- एक्शन, थ्रिलर और पागलपन- यह एकदम शानदार होने वाला है। 31 दिसंबर को पहली झलक दिखाई जाएगी और अपने नए साल की इस धमाके साथ शुरुआत करें।
/mayapuri/media/post_attachments/df50cdeea7639f2573a9660675cb60c09aaf344e820556044dcb3c911cfa2869.jpg)
बॉक्सिंग चैंपियन के साथ पूरी की शूटिंग
लाइगर में विजय और अनन्या के साथ बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में टीम ने उनके साथ लॉस वेगस में शूटिंग पूरी की है। इस शेड्यूल की तस्वीरें विजय और अनन्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसमें वह सभी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे। माइक पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। माइक के फिल्म से जुड़ने की अनाउंसमेंट के साथ फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय और माइक रिंग में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। माइक हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने हैंगओवर और आईपी मैन 3 में काम किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/7bcd22821c61528c96a24349b26c57c10f2d06ba25347032b7c5fc58a9b93157.jpg)
लाइगर को पूरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में वह मार्शल आर्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ विशु रेड्डी, अली, मकरंद देश पांडे सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है। जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)