बॉलीवुड और तमिल इंडस्ट्री में की गई विजय सेतुपति की बॉडीशेमिंग, कहा- 'मैं पार्टीज में चप्पल पहनता हूं' By Asna Zaidi 10 Jan 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Vijay Sethupathi was body shamed in bollywood: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपनी आने वाली फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को लेकर चर्चा में हैं. दोनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान विजय सेतुपति ने शारीरिक शर्मिंदगी और 'चप्पल' पहनने के प्रति सचेत महसूस करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की. 'चप्पल पहनने पर होती थी मेरी बॉडीशेमिंग'- विजय सेतुपति View this post on Instagram A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla) विजय सेतुपति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में याद किया जब उनकी बॉडीशेमिंग होती थी. वहीं चप्पल पहनने पर विजय को बॉडी शेमिंग भी याद आ गई. इस दौरान साउथ एक्टर ने कहा कि "मैं ऐसा ही था, बॉडी शेमिंग बहुत किया था मुझे. वहां भी किया था. ऐसा होता है पर अच्छी चीज ये है कि आप जैसे हैं लोग आपको स्वीकारने लगते हैं. अब मैं जहां भी जाता हूं, मुझे लोग स्वीकारते हैं, यह आशीर्वाद है. मेरे दर्शकों को धन्यवाद है कि मैं खुद खुश हूं. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, मैंने नहीं की…” दर्शकों से प्यार मिलना एक एनर्जी ड्रिंक की तरह है- विजय बातचीत में विजय ने कहा, मेरा मानना है कि फैन्स तो फैन्स हैं और उनका प्यार सच्चा होता है. दर्शकों से प्यार मिलना एक एनर्जी ड्रिंक की तरह है. जब लोग आपको प्यार करते हैं तो आपमें आशा जागती है कि आपका काम लोगों तक पहुंचा है और उन्हें पसंद आया. फैन्स क्लब्स से मुझे यह बात पता चली. वे हमेशा मुझे एनर्जी देते हैं. फैंस ने किया मुझे काफी ट्रोल विजय ने बताया कि पहले जब वह मुंबाइकर और गांधी टॉक्स के लिए मुंबई आते थे तो बहुत कम लोग जानते थे. अब बहुत से लोग जानते हैं, फिल्मों और रोल के बारे में बात करने आते हैं. इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि बतौर एक्टर उन्हें यहां तो चाहिए. जब ऐसा होने लगता है तो महसूस होता है, ठीक है, अपना रास्ता तो सही तरीके से चल रहा है.विजय के सादगीभरे लुक पर इंटरनेट पर कई बार चर्चे हो चुके हैं. वह कई बड़े इवेंट्स में चप्पल पहनकर भी पहुंचे हैं. इस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. विजय बोले कि इन सब बातों से वह प्रभावित हो जाते हैं. वह अपने फैशन को लेकर सोचने लगते हैं. वह बोले, कई बार मैं कपड़ों को लेकर सजग होने लगता हूं क्योंकि मैं आरामदायक चीजें पहनने में यकीन रखता हूं. कई बार लोग बोलते हैं कि मैं दिखावा कर रहा हूं, कई बार बोलते हैं कि कुछ ज्यादा सिंपल हूं. चप्पल पहन ली तो सिंपल हो जाऊंगा क्या? पर कभी-कभी इस बात के लिए भी कॉन्शियस होने लगता हूं. विजय बोले, अगर किसी फंक्शन में जाता हूं, लोग बहुत अच्छे से तैयार होते हैं तो मैं असहज होने लगता हूं. इसलिए मैं ऐसी जगहों पर ज्यादा जाने से बचता हूं जहां सहज नहीं हूं. #Vijay Sethupathi was body shamed in bollywood हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article