/mayapuri/media/post_banners/55013e05ecac3be5b6a36f0f67a79b5963bfbdb9ee8a455744b1c7cc8e30b9e1.jpg)
Jawan new poster: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली एक्शन फिल्म 'जवान' (Jawan) का प्रीव्यू ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसके बाद से फैंस के लिए इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना मुश्किल होता जा रहा हैं. वहीं शाहरुख खान और विजय सेतुपति की जवान इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्सुकता है. इस बीच मेकर्स ने शाहरुख खान के लुक के बाद अब विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के लुक को भी शेयर कर दिया हैं
विजय सेतुपति का लुक आया सामने (Vijay Sethupathi look in Jawan)
https://www.instagram.com/p/CvEfctnPpzq/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
आपको बता दें सोमवार , 24 जुलाई को शाहरुख खान ने विजय सेतुपति का लुक शेयर किया हैं जिसमें वह पूरे एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं लुक को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा कि "उसे कोई रोक नहीं रहा है... या है? ध्यान रहें! #विजयसेतुपति#JawanPrevue अभी जारी! #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी". यहीं नहीं रविवार 23 जुलाई 2023 को मेकर्स ने विजय सेतुपति का एक और लुक शेयर किया था जिसको देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
He’s watching you closely! Watch out for him.#Jawanpic.twitter.com/CvSJMT5PNE
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 23, 2023
रविवार, 23 जुलाई 2023 को, निर्माताओं ने विजय सेतुपति का पोस्टर जारी करके दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने विजय की तीव्र आंखों के क्लोज़अप के साथ पोस्टर शेयर किया. ट्विटर हैंडल पर विजय का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया, “वह आपको करीब से देख रहा है! उससे सावधान रहें. #जवान.”
गंजे लुक में दिखाई दिए थे शाहरुख
https://www.instagram.com/p/CuoRcfIoQOD/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वहीं इससे पहले शाहरुख खान ने एक गंजे लुक वाला पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह हाथों में बंदूक थामे अपना स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, "जब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता! #जवानप्रीव्यू आउट नाउ! #जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी".
7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जवान
/mayapuri/media/post_attachments/446f90033182830c0b00993715a45ee1f945c0ce0184575d6bdb6b7738f56b4a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd39d990907382bdece9e97afe2321649e02b0fa6c349a61a3f77ff04e83458b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5905789b938457acaa2612b002ae0f8b9651b40228cfdd2893d83471baa68933.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6fbd816641a20ff6aba512fe73d50fdb05e20cdd2a2560fa4acbca816b69b026.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9284a7d19b5c9e7a259cae5851a1a0cdbe5428092e273723a996f193b93d6bc7.jpg)
एटली द्वारा निर्देशित, जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. शाहरुख और विजय के अलावा नयनतारा भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी विशेष भूमिका है. फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा ​​और रिधि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)