/mayapuri/media/post_banners/27dfa81465b2ee3534be8846bca31bf8216d4155dfd2c607ba3e9e187bfc6869.jpg)
साउथ सुपरस्टार विजय (Vijay) पहले ही सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं. साउथ फिल्म जगत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने के कारण से भी यह इतनी डिमाड़ में रहते हैं. हाल ही में एक्टर को लेकर कुछ अफवाहों की हवा चल रही हैं. सुथर्न प्रेस (Suthern press) में लीक हुई हालिया रिपोर्टों से यह पता चला है कि एक्टर विजय को आने वाली फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा सकता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0046bf05a9cb27196af2c06ce6ef9394e7531bcb07584fd36992cc9196e0db34.jpg)
बीस्ट एंड मार्सेल (Beast and Marsel) के सुपरस्टार, जिनकी पिछली रिलीज ‘वारिसु’ (Varisu) एक ब्लॉकबस्टर थी. जिसे उन्होने एजीएस एंटरटेमेंट से डायरेक्ट करने के लिए सहमत हैं. कुछ जांच के बाद यह भी पता चला है कि यह आंकड़ा काफी बढ़ा हुआ हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f06591858f4fb8f07ad0933ccb339ff1e0d5bb50cf6f959f53046edb1b85ad5c.jpg)
विजय को लेकर आने वाली इन अफवाहों पर एक निर्मात ने कहा कि “यह सच है कि विजय साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक है. ये सच है कि रजनीकांत (Rajinikanth) को मिलने वाली फीस से कहीं अधिक है. लेकिन आप जो 150 करोड़ रुपये बाता रहे हैं, यह उसके आस-पास भी नहीं है. साउथ के किसी भी एक्टर को इतना पैसा नहीं दिया जा सकता है. उन्हें जो मिल रहा है वह 60-70 करोड़ रुपये के करीब है. विजय लालची स्टार नहीं हैं. वह अपनी स्टार पावर साबित करने के लिए कभी भी बड़ी रकम नहीं लेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/3ed7f59d4d600f5d44ad53d12e10b7850adf7296c6eb9982a83d5bd504e26021.jpg)
अगर हम एक्टर विजय की फिल्मों के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म मेर्सल ने बॉक्स आफिस पर बेहतरीन प्रदशन किया. साथ ही फिल्म तेजी से 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई. एक्टर आगे ए.आर. मुर्गदास (A.R. Murugadoss) और एटली कुमार (Atlee Kumar) की फिल्मों में नज़र आ सकते है.
/mayapuri/media/post_attachments/16951065eb4b44e7a90d8d7447e4223fa187dd5c7e4cbd681fffb8db84d366bc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)