/mayapuri/media/post_banners/8e61ff42d3db9e817e096c7db9a783f1757319e2eeab58cc2efe166729dd9949.jpg)
Vijay Varma: फिल्म 'डार्लिंग' (darling)से ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुए विजय वर्मा फिलहाल सीरीज 'दहाड़' को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में विजय वर्मा के काम को काफी प्रशंसा मिल रही है. इस सीरीज के 2 एपिसोड बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाए गए. आपको बता दें कि इस समय पेरिस में कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ है जहां भारत से भी कई सिलेब्रिटी धमाल करने वाले हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल में विजय भी धमाल करने की पूरी तैयारी में हैं. विजय ने पहली बार 2003 में कांस में शिरकत किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/6d23ed603bad480545950496a8b8d56b998eaeef3d351dea9f3f7e2e50ca7be7.jpg)
खबर ये है कि विजय ने एक इंटरव्यू में खुलाया किया है कि उन्हें 2013 में कांस (Cannes) में शिरकत के लिए कोई भी स्टाइलिस्ट ड्रेस ऑफर नहीं कर रहा था. विजय किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं “जब मैं यहां आया, तो मैंने ज़ारा से एक जैकेट खरीदी, जिसे मैं अफोर्ड कर सकता था. लेकिन मेन इवेंट के लिए, दो इवेंट के लिए उन्होंने कहा कि आपको पूरा सूट पहनना होगा, और मैं यह कहते हुए लोगों के पास गया, 'क्या कोई डिज़ाइनर आ सकता है, क्या कोई स्टाइलिस्ट मेरी मदद कर सकता है?' और उन्होंने कहा, 'विजय वर्मा कौन हैं? हम किसी को कपड़े नहीं पहनाना चाहते."
/mayapuri/media/post_attachments/82890496cac7cdc689ea7b445ee367aa6e35ea1c415554adeafc6ffa5f85cca8.jpg)
आगे उन्होंने बताया “तो, मेरे एक दोस्त ने मुझे ज़ारा सूट गिफ्ट किया, जिसे मैंने मॉर्निंग फोटो कॉल के लिए पहना था, और किसी ने रेड कार्पेट के लिए मेरे लिए एक टक्सीडो सिलवाया. मैं ऐसे ही चला गया. जब मैंने तस्वीरें देखीं, तो वे गेटी इमेजेज और उन सभी जगहों पर सामने आईं, जिन्हें खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे." उन्होंने कहा कि अब जब वे उन तस्वीरों को फिर से देखते हैं तो यह एक 'मारवाड़ी जॉनी डेप' की तरह दिखती हैं."
/mayapuri/media/post_attachments/8196fb1e4da05a9439e0fbb203482a08e9080071582f41c476c76aebee477e19.jpg)
आपको बता दें कि विजय वर्मा विजय ने पिंक (2016), गली बॉय (2019) जैसी फिल्मों तथा मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज में काम किया है. इसके अलावा विजय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशन को लेकर भी हाल ही में चर्चा में आए थे. विजय लगातार सफलता की सीढियां चढ़ते जा रहे हैं.
साथ ही विजय वर्मा के अलावा कांस के लिए के अलावा ईशा गुप्ता (Esha Gupta), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), सारा अली खान (Sara Ali Khan) , उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai bachchan) भी धमाल करने की पूरी तैयारी में हैं. .
/mayapuri/media/post_attachments/68badd0f270383e68b0b1c226525f7db77eb77c55458a71a7fe5dca86bd168f3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a12eee408bfec251c3cc66b76e18b8330f398fe2777e04c02786d0af0fed17e8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)