/mayapuri/media/post_banners/0360d8de873d065a1b240bd0c83475de5949d437ae59e602bf2da5c5ca27fa3a.jpg)
बिग बॉस के घर में कुछ ना कुछ ड्रामा चलता ही रहता है जिससे शो इंट्रेस्टिंग बना रहे। टीआरपी बटोरने के लिए कंटेस्टेंट भी कम हरकतें नहीं कर रहे। जहां घर में कंटेस्टेंट के रिश्ते एक दूसरे से बनते-बिगडते नज़र आ रहे हैं। वहीं अब एक ऐसा रिश्ता भी देखने को मिल रहा है जिसे देख घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस भी हैरान हो रही है और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि विकास और शिल्पा हैं।
विकास और शिल्पा की नोंकझोंक बिग बॉस के पहले दिन से ही चल रही थी। शुरूआत के कुछ हफ्तों तक घर में सिर्फ और सिर्फ शिल्पा और विकास ने ही सारी सुर्खियां अपने नाम की। विकास को शिल्पा ने इतना टॉर्चर कर दिया था कि विकास ने घर से भागने की भी प्लानिंग बनाई थी पर अब दोनों के बीच दोस्ती हो गई हैं। ये दोस्ती इतनी गहरी नज़र आती है कि विकास शिल्पा के गुणगान घर में करते रहते हैं। हाल ही में विकास ने शिल्पा को अपने साथ काम करने का ऑफर तक दे डाला। इनके बीच की दोस्ती घरवालों को खटक रही है।
विकास और शिल्पा करेंगे शादी
बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में शिल्पा को विकास गुप्ता ने ऊप्स मोमेंट से भी बचाया। आप इस वीडियो में देख सकते हैं की किस तरह शिल्पा सोफे पर गिरती हैं और उनकी स्कर्ट को अनकम्फर्टेबल कंडीशन में आने से पुनीश और विकास मिलकर बचाते हैं। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक जल्द विकास और शिल्पा की शादी भी घर में दिखाई जायेगी, जो एक टास्क होगा। जैसे विकास शिल्पा की तारीफें घरवालों के सामने करते दिखाई दे रहे हैं.. उससे तो ऐसा लगने लगा है कि दोनों की दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है और जल्द ही दोस्ती से प्यार में भी बदल सकती है।