फिल्म मेकिंग अब अपने उत्सर्ग की ओर बढ़ चला है. इस विधा की नई तकनीक है वर्चुअल फिल्म मेकिंग! निर्माता, निर्देशक, स्क्रीन लेखक, अभिनेता विक्रम भट्ट अब वर्चुअल फिल्म मेकिंग की दुनिया मे कदम रख चुके हैं. इस तकनीक से बनी उनकी नई आयी फिल्म है "जुदा होके भी". अपनी इस फिल्म के लिए रखे गए प्रोमोशनल कॉन्फ्रेंस में विक्रम ने अपनी आगामी दो फिल्मों के बारे में बताया कि वो फिल्में भी वर्चुअल मेकिंग से ही बनेगी. ये फिल्में होंगी- "1920 : हॉरर ऑफ द हार्ट" और "खिलौना". इन फिल्मों के निर्माण में उनके साथ हैं निर्माता सतीश पंचारिया.
'मायापुरी' पाठकों को हम संक्षेप में बता दें कि वर्चुअल फिल्म मेकिंग होती क्या है. यह एक पूरी तरह कम्प्यूटराइज मीडियम की निर्माण तकनीक है. पूरी फिल्म एक कमरे में बैठकर तकनीक से बनती है. मशलन ट्रैन हो, गार्डन हो, फाल्स हो, एक्शन -गाने-रोमांस सबकुछ कम्प्यूटराइज होगा और रियल लोकेशन पर जाने की जरूरत नही होगी. महेश भट्ट लिखित और विक्रम भट्ट निर्देशित उनकी नई फिल्म 'जुदा होके भी' पूरी तरह से वर्चुअल तकनीक से बनाई गई फिल्म है. विक्रम भट्ट साल 2008 में '1920' का निर्माण किये थे. महेश भट्ट लिखित इस हॉरर कथात्मक फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिर वह इस फिल्म की दूसरी सीरीज नई कहानी के साथ बनाए- '1920: एविल रिटर्न्स'. अब वह 1920 टाइटल सीरीज में ही एक फ्रेश कहानी लेकर अनाउंस किए हैं ''1920: हॉरर ऑफ द हार्ट'' जिसकी कहानी भी महेश भट्ट की ही लिखी हुई है. इसके अलावा उन्होंने एक एक्शन फिल्म ''खिलौना" बनाने की घोषणा भी किये हैं. उनकी इन दोनों फिल्मों का निर्माण वर्चुअल तकनीक से ही होगा. इसके लिए वह अपने पार्टनर सतीश पंचारिया के साथ एक स्टूडियो भी आरम्भ किये हैं. विक्रम भट्ट ने बताया उनकी 1920 सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्देशन उनकी एकलौती बेटी कृष्णा भट्ट करेगी. कृष्णा निर्देशन में अपने पिता विक्रम भट्ट के साथ सहायक के तौर पर जुड़कर काम करने का अनुभव लजे चुकी है. "जब मैंने उसे कहा कि उसको हॉरर प्रोजेक्ट से शुरुवात दिलवाता हूं तो पहले वह झिझकी. फिर यह उसका फैसला था कि वह भी नई तकनीक के सिनेमा को चैलेंज के रूप में लेकर डायरेक्शन में शुरुवात करेगी."
जानेमाने फिल्मकार महेश भट्ट फिल्म की कहानी और लेखन से जुड़े हैं. यानी भट्ट परिवार की तीन पीढ़ी सिनेमा की वर्चुअल तकनिक के साथ आगे बढ़ रही है.