/mayapuri/media/post_banners/dfe06907489394b9b987b03cd054e0ec9a6e32be4f601f0b06b4ae2a5fda99c8.png)
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में अमीषा सकीना के किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं. अमीषा पटेल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं पहले के इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने स्वीकार किया कि फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात करने से उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा.
विक्रम भट्ट ने अमीषा पटेल से अलग होने के बाद अपने रिश्ते पर की बात
एक पुराने इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने अमीषा पटेल को संघर्ष करते देखने के बारे में बात करते हुए विक्रम भट्ट ने कहा, ''अमीषा और मैंने एक साथ बुरा समय देखा. लेकिन जब अच्छा समय आया, दुर्भाग्य से, हम साथ नहीं थे. मेरे पास फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला चल रहा था और वह भी संघर्ष कर रही थी. और जैसा कि किस्मत को मंजूर था, मेरी फिल्म '1920' रिलीज होने से ठीक पहले हमारा ब्रेकअप हो गया. इसके बाद मेरी 'शापित' और 'हॉन्टेड' जैसी सभी हिट फिल्में आईं. मैंने उसका संघर्ष देखा है”.
विक्रम भट्ट ने अमीषा पटेल के संघर्ष के दिनों को किया याद
विक्रम भट्ट ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि प्रशंसित अमीषा पटेल को अपनी जमीन खोते हुए देखना उनके लिए दर्दनाक था. ''जो लड़की 'कहो ना प्यार है', 'गदर' और 'हम राज' लेकर आई, वह टॉप पर पहुंच गई. लेकिन तभी उन्होंने देखा कि अन्य लड़कियां उन्हें अपने ऊपर ले रही हैं. मैंने अन्य निर्देशकों को भी आते और मुझसे आगे निकलते देखा. इसलिए, हम दोनों कठिन समय से गुज़रे. और इसलिए, मैं उस एक्ट्रेस का दर्द समझती हूं जो अपनी जमीन खो रही है. मैंने उन्हें 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' को लेकर इतना उत्साहित होते देखा है. अमीषा ने अपनी सारी उम्मीदें फिल्म से लगा रखी थीं. फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. मैंने उनका दर्द देखा है"
अमीषा पटेल का वर्कफ्रंट (Ameesha Patel Workfront)
फिलहाल अमीषा पटेल अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता का आनंद ले रही हैं . अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. इसके बाज अमीषा पटेल मिस्ट्री ऑफ द टैटू में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगी.