/mayapuri/media/post_banners/32d63a6017ffb5a4b01a5dc2ae42b3258d38d15a3ede6a774c389f6a8bc4ff73.png)
Rajkumar Hirani OTT Debut: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं हिन्दी इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बहुत जल्द अपना पहला ओटीटी डेब्यू करने जा रहे है. उनका पहला शो डिज्नी हॉटस्टार पर दर्शकों के सामने होगा. वहीं राजकुमार हिरानी की ओटीटी डेब्यू में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) नजर आएंगे.
राजकुमार हिरानी के शो में नजर आएंगे विक्रांत मैसी
/mayapuri/media/post_attachments/b8937f21e5044ab69060b4e675d69ca06052be046ba0a0c6d2e78f67074fd55d.jpg)
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी डंकी के बाद ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इस शो के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, "मैं एक ओटीटी शो कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग हम वास्तव में इसी महीने शुरू करेंगे. मैं इसका श्रोता हूं, मैं इसका निर्देशन नहीं कर रहा हूं. यह डिज्नी हॉटस्टार का शो है और विक्रांत मैसी इसमें एक भूमिका निभा रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जिससे मैं स्क्रिप्ट और जिस तरह से इसे आगे बढ़ाया गया है उससे बहुत खुश हूं. इस शो में, मैं वास्तव में शामिल हूं और यह मेरे अपने क्षेत्र में है”.
राजकुमार हिरानी ने कई फिल्मों का किया निर्देशन
/mayapuri/media/post_attachments/7e427600af9004cfd1d7dd7f72405edee6095a4bceba5c2ac8e8b57d7d61f93f.jpg)
आपको बता दें कि डायरेक्टर को 'मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'डंकी' है, जिसमें शाहरुख लीड रोल में नजर आए थे.21 दिसंबर को रिलीज़ हुई 'डंकी' अपनी रिलीज के बाद से वर्ल्ड वाइड स्तर पर ₹409 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. फिल्म में बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी शामिल हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)