/mayapuri/media/post_banners/67505ac65e563ccd7ddcd083bccf155245ff492ffef22e26ef9d1fe6d887cd5c.jpg)
टीवी और फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी के लिए 2019 सर्वाधिक सफल वर्ष साबित हुआ.2019 में उनकी तीन वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’,‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 2’ने सफलता दर्ज करायी.तो वहीं इस वर्ष उहें मेघना गुलजार के निर्देशन में दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म‘‘छपाक’’ करने का अवसर मिला, जो कि अगले वर्ष प्रदर्शित होगी.‘‘छपाक’’के अलावा उन्होंने रॉनी स्क्रूवाला की ‘यार जिगरी’,विनोद बच्चन की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’के लिए भी शूटिंग की.जबकि विक्रांत मैसे अगले जनवरी 2020 में विनय मैथ्यू की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म में तापसी पन्नू के साथ काम करने वाले हैं.
वहीं चर्चाएं गर्म हैं कि विक्रांत ने सुजॉय घोष निर्मित और शोम मखीजा के निर्देशन में बन रही अनाम फिल्म में सोनम कपूर आहूजा के साथ अभिनय करने वाले हैं.यह फिल्म 2011 की दक्षिण कोरियाई अपराध-थ्रिलर ‘ब्लाइंड’की हिंदी रीमेक है,जो एक अंधी लड़की की कहानी है.यह अंधी लड़की पुलिस को हिट-एंड-रन मामले को सुलझाने में मदद करती है.इसमें सोनम कपूर एक पूर्व पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी,जो कि एक अपराधी को पकड़ते समय अंधी हो चुकी हैं.जबकि विक्रांत मैसे उस पुरुष का चरित्र निभाएंगे जो कि खुद को इस घटना का गवाह बताता है.
इतना ही नही 2019 के जाते जाते विक्रांत मैसी ने अपनी चार साल पुरानी शीतल ठाकुर के संग अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सगाई भी कर ली.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>