एक्टर कुणाल खेमू के समर्थन में सामने आए विक्रांत मैस्सी, बोले - 'सिस्टम कब फेयर होगा?'

author-image
By Chhaya Sharma
एक्टर कुणाल खेमू के समर्थन में सामने आए विक्रांत मैस्सी, बोले - 'सिस्टम कब फेयर होगा?'
New Update

कुणाल खेमू के समर्थन में उतरे विक्रांत मैस्सी, बोले - 'सिस्टम कब फेयर होगा?'

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में भाई - भतीजावाद और नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है। ये बहस अब आने वाले दिनों के साथ बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में एक्टर कुणाल खेमू ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का न्यौता न मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अब कुणाल के समर्थन में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में उनके साथ अभिनय करने वाले अभिनेता विक्रांत मैस्सी सामने आए है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं किया गया शामिल

दरअसल सोमवार को हिंदी सिनेमा की सात बड़ी फीचर फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का एलान किया गया था। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन को शामिल किया गया। लेकिन इसमें कुणाल खेमू को शामिल नहीं किया गया जबकि रिलीज होने वाली इन सात फिल्मों में एक उनकी फिल्म लूटकेस भी शामिल है।

कुणाल खेमू ने जताई नाराजगी

?

इस बात से कुणाल खेमू काफी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपना गु्स्सा जाहिर किया। कुणाल ने अपने ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा , 'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं। बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।'

विक्रांत मैस्सी ने किया समर्थन

?

अब कुणाल के इस ट्वीट का समर्थन विक्रांत मैस्सी ने किया है। विक्रांत ने कुणाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'फेयर एंड लवली से फेयर तो हटा दिया पर ये सिस्टम कब फेयर होगा?'

?

आपको बता दे कि कुणाल खेमू से पहले विद्युत जामवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाए थे। दरअसल इन सात फिल्मों में विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज भी शामिल है, लेकिन उन्हें भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया, जिसे लेकर विद्युत ने भी ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होने लिखा ,“वास्तव में एक बड़ी घोषणा। 7 फिल्में रिलीज के लिए निर्धारित हैं, लेकिन सिर्फ 5 को प्रतिनिधित्व के योग्य माना जाता है। 2 फिल्में और हैं, उन्हें कोई इन्विटेशन नहीं मिला। सफर अभी लंबा है। पहिया घूमता है।”

ये भी पढ़ें– संजय राउत, सुशांत सिंह राजपूत के साथ जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक बनाना चाहते थे

#nepotism in bollywood #alia bhatt #akshay kumar #Ajay Devgan #Abhishek Bachchan #disney plus hotstar #Varun Dhawan #Vidyut Jamwal #nepotism #vidyut jamwal tweet #vidyut jamwal twitter #disney plus hotstar press meeting #Khuda Hafiz #kunal khemu twitter #lootcase movie #vikrant messy twitter #virant messy support kunal khemu #कुणाल खेमू #विक्रांत मैस्सी
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe