Advertisment

सुदीपा की फिल्म Vikrant Rona की रिलीज डेट की हुई घोषणा

author-image
By Pragati Raj
New Update
सुदीपा की फिल्म Vikrant Rona की रिलीज डेट की हुई घोषणा

अभिनेता किचकिचा सुदीपा की अपकमिंग फिल्म Vikrant Rona की रिलीज डेट क्नफॉर्म हो गई है। साथ ही मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है। फिल्म 19 अगस्त 2021 को 14 भाषाओं में 3D में रिलीज की जाएगी। फिल्म अनुप भंडारी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Advertisment

यह फिल्म सुदीप को एक स्टाइलिश अवतार में दिखा रही है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, बेंगलुरु और केरल में की गई है। टीम ने फिल्म के बारे में जानकारी दी है। साथ ही लीड एक्ट्रेस के बारे में भी बताया है।

फिल्म में सुदीप ने अलग तरीके का किरदार निभाया है। इस फिल्म का टाइटल फैंटम होना था लेकिन अब इसे बदलकर Vikrant Rona कर दिया गया है।

फिल्म में मुख्य किरदार में निरूप भंडारी, नीता अशोक, रविशंकर गौड़ा, सिद्दू मूलीमनी सहित कई कलाकार शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग कुछ विशेष रूप से जंगलों के सेटों में की गई है जो हैदराबाद के एक स्टूडियो में किए गए थे।

फिल्म के एक गाना में जैकलिन फर्नांडीस नजर आएंगी जिसकी शूटिंग अभी तक नहीं की गई है।

Advertisment
Latest Stories