/mayapuri/media/post_banners/6a862daf0bbfcd99da1cf798b1dae5db450b9a2cf8b76fbda184089c4ca3dd1a.jpg)
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का निधन हो गया। उनकी उम्र 70 साल की थी। तबीयत कुछ खराब होने पर गीतांजलि को परिवार वाले अस्पताल लेकर गये थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सही-सही वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका। खबरों के मुताबिक, गीतांजलि मांडवा में बेटे अक्षय के साथ थीं, जहां उनका फार्म हाउस है।
/mayapuri/media/post_attachments/a5188583952a0397599f94d5f6123d4724a1ac2ca230ded6c0eddbfdb8fba418.jpg)
बता दें, शनिवार रात को गीतांजलि को कुछ तकलीफ़ हुई तो अक्षय और राहुल अलीबाग सिविल हॉस्पिटल लेकर गये, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और गीतांजलि को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, फार्म हाउस से अस्पताल लगभग 20 किलोमीटर दूर है। गीतांजलि और अक्षय शनिवार सुबह 11 बजे फार्म हाउस पहुंचे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/90b067691b7322a1f9a31de9aae3b0f816763a734f58a5756a1b64302ac4ef84.jpg)
गीतांजलि ने दोपहर में बेचैनी होने की बात कही। उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जिसने कुछ दवाएं दे दीं। इसके बाद गीतांजलि सोने चली गयीं। रात 9 से 10 बजे के बीच, जब अक्षय उनका हालचाल लेने गये तो पाया कि शरीर ठंडा हो गया है। अक्षय ने तभी भाई राहुल को कॉल किया और फिर दोनों उन्हें अस्पताल लेकर गये। गीतांजलि का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/b8cf57c26bc61d4ff4ec91c80da134bca79899f8c0c4bf38cd2554a9b0f157f0.jpg)
आपको बता दें, कि गीतांजलि और विनोद खन्ना की शादी 1971 में हुई थी और 1985 में दोनों का तलाक़ हो गया था। 1990 में विनोद खन्ना ने कविता दफ़्तारी से दूसरी शादी कर ली थी, जिनसे एक बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा है। पिछले साल 27 अप्रैल को विनोद खन्ना का निधन ब्लैडर कैंसर की वजह से हो गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/df078f4a3d772b0e7838536ea0791a26bc4eb5756e0771eedb433e7cbb7db5ed.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)