Advertisment

आखिर क्यों अपने दोस्त की शादी में एक दूसरे की बुराई कर रहे है विराट और अनुष्का और दे रहे है शादी न करने की सलाह

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
आखिर क्यों अपने दोस्त की शादी में एक दूसरे की बुराई कर रहे है विराट और अनुष्का और दे रहे है शादी न करने की सलाह

इंडिया के पॉवर कपल में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को एक साल होने जा रहा है. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी. शादी को एक साल भी नहीं हुआ और दोनों एक दूसरे की शिकायत करने लगे. दोनों दोस्त की शादी में पहुंचे. एक तरफ विराट अपने दोस्त को कह रहे हैं कि 'क्यों कर रहा है शादी' तो दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा अपनी दोस्त को कह रही हैं कि 'देख सोच ले.' जिसके बाद दोनों एक दूसरे की बुराइया करते देखे गए. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन आखिर मैं ये क्यूट शिकायतें खत्म होती हैं और दोस्त की धूमधाम से शादी कराते हैं.

Advertisment

अनुष्का शर्मा से हमेशा साथ रहने का वादा किया था

आप सोच रहे होंगे की दोनों में कोई गड़बड़ चल रही है तो जी नहीं जनाब हम आपको बता दें की असल में ये एड मान्यवर का है जिसके विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ब्रांड एम्बेसडर हैं. पिछले साल दोनों का मान्यवर का वीडियो आया था जहां विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से हमेशा साथ रहने का वादा किया था. ठीक एक साल बाद एक और ऐड आया है, जिसमें शादी के बाद की कहानी बताई गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का दोस्तों की शादी में पहुंचते हैं. विराट दूल्हे को और अनुष्का दुल्हन से एक दूसरे की बुराई करते हैं. लेकिन आखिरी मैं दोनों साथ कहते हैं कि हमेशा साथ रहेंगे. जिसके बाद दोनों धूमधाम से दोस्तों की शादी कराते हैं. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है और वायरल हो रहा है.

Advertisment
Latest Stories