/mayapuri/media/post_banners/ec60a6b1253614cd7daab1e5894d5a7423821fda3dc1fb4b7bf84e8ce7da73a2.png)
Virat- Anushka At Krishna Das Kirtan Show: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का लंदन (London) में कुछ क्वालिटी आध्यात्मिक समय बिता रहे हैं. यहीं नहीं लंदन में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कृष्णा दास कीर्तन शो (Krishna Das Kirtan show) में शामिल हुए. वहीं इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
लंदन में कीर्तन शो में पहुंचे विराट और अनुष्का (Virat Kohli and Anushka Sharma at the Krishna Das Kirtan show in London)
Virat Kohli and Anushka Sharma at the Krishna Das Kirtan show in London. pic.twitter.com/FHOpLxFOfI
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 17, 2023
आपको बता दें कि WTC फाइनल मैच के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में कृष्ण दास कीर्तन शो में शिरकत करते नजर आए जिनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब इस फाइनल मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इस दौरे से पहले भी विराट कोहली को अनुष्का शर्मा के साथ भजन का लुत्फ उठाते नजर आ चुके हैं.
इन फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Upcoming Films)
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आगामी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है और विशेष रूप से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का अभी इंतजार है.