/mayapuri/media/post_banners/baf26ca239a3435a8f02c3f179e3d4de1d482740696f1e5748f05fe609d0c006.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। खबर है कि विराट और अनुष्का एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। खबरों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट की कंपनी मिंत्रा इस कपल को अपना पहला ब्रैंड अंबेसडर बनाया है। कंपनी ने एड फिल्म शूट किया है, जिसमें ये दोनों साथ में नज़र आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/1fa027118c78dc40d0658fd6e6978395e917370f3648703dd01fdc54833a3a99.jpg)
ये कैंपेन ‘गो मिंत्रा ला ला’ नाम पर होगा जिसमें ये शॉपिंग करते हुए नज़र आएंगे। मिंत्रा के हेड अमर नागरम ने कहा कि बॉलीवुड और खेल का फैशन के साथ एक खास रिश्ता है। इस कैंपेन से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के जुड़ने से हमारे ब्रांड के साथ लोगों का रिश्ता मजबूत बनेगा और खुशी से मिंत्रा पर शॉपिंग करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/862f45d4eb822b01f03386afba82e92c445091b6f4e89316847424a017befe49.jpg)
बता दें कि विज्ञापन की शुरुआत में अनुष्का शर्मा एक शॉपिंग कार्ट के साथ नज़र आती हैं और विराट कोहली बैठे हुए है। इस दौरान अनुष्का स्टाइल से फैशन बिलबोर्ड की तरफ जाती हैं और अपने फोन में एक ड्रेस को स्कैन करती नज़र आती हैं। विज्ञापन में एडिटर ने अनुष्का पर और उनकी नई ड्रेस पर ज्यादा ध्यान दिया है।
वहीं, विराट कोहली ऐप पर कुछ जूते सर्च करते नज़र आते हैं। आखिर में दोनों शॉपिंग कार्ट के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें कि ये कपल विरुष्का के नाम से पॉप्युलर है, इससे पहले भी दोनों साथ में ‘हेड एंड शोल्डर्स’ और ‘मान्यवर’ में साथ नज़र आ चुके हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)