ICC World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व रूप सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने जैसे ही 50वां शतक लगाया पूरा स्टेडियम गूंज उठा. स्टेडियम में खुद सचिन तेंदुलकर मौजूद थे. विराट के लिए इससे बड़ा लम्हा नहीं हो सकता था. शतक लगाते ही उन्होंने दोनों हाथ ऊपर की ओर किए और सचिन की ओर झुककर अभिवादन किया. सचिन ने भी हाथ हिलाकर इसे स्वीकार किया. इसी के साथ दोनों महान हस्तियों के बीच यह सीन क्रिकेट के शानदार पलों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
50वां शतक लगाने पर विराट ने कही ये बात ( Virat Kohli Scores 50th ODI Century)
कोहली ने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया. पारी के बाद कोहली ने कहा, सचिन पाजी वहां स्टैंड्स में थे. मेरे लिए इसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है. मेरी जीवन साथी, मेरे नायक के साथ वानखेड़े में ये सभी प्रशंसक भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा, मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं हालात के मुताबिक और टीम के लिए खेलता हूं.
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी बधाई
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की इस उपलब्धि के बाद ट्विटर पर लिखा, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने मेरे पैर छूने पर आपका मजाक उड़ाया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था. जल्द ही, मुताबिक आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है. इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जताई थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे.