Advertisment

Celebrity Brand Value के मामले में अनुष्का के पति विराट कोहली ने दी खिलाड़ी अक्षय कुमार को मात

author-image
By Pooja Chowdhary
Celebrity Brand Value के मामले में अनुष्का के पति विराट कोहली ने दी खिलाड़ी अक्षय कुमार को मात
New Update
Celebrity Brand Value List में तीसरे साल भी पहले नंबर पर काबिज़ हैं विराट कोहली, दूसरे पर अक्षय कुमार का कब्ज़ा

Celebrity Brand Value List 2019 जारी कर दी गई है जिसके मुताबिक क्रिकेटर व भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) लगातार तीसरे साल भी पहले नंबर पर काबिज़ हैं। यानि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी और तीनों खानों को एक बार फिर पछाड़ दिया है। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू(Virat Kohli Brand Value)237.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। Duff and Phelps सेलेब्रिटी रिपोर्ट 2019 के हवाले से बताया गया है कि इस बार अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू(Akshay Kumar Brand Value) में खासा इज़ाफा हुआ है और विराट के बाद अक्षय कुमार ने नंबर 2 पॉजीशन हासिल कर ली है। अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू 104.5 मिनियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। जो भारतीय करंसी में 740 करोड़ रूपए होती है।

खिलाड़ी ने दीपिका को पछाड़ा

खास बात ये है कि इस बार खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दीपिका पादुकोण को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर कब्ज़ा जमाया है। इससे पहले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण का नाम शामिल था। लेकिन बीते साल जेएनयू विवाद में उनका नाम आने और फिर छपाक की कलेक्शन पर असर पड़ने से दीपिका की पॉजीशन डाउन हुई है। वो अब एक पायदान खिसक कर नंबर 3 पर आ गई हैं। दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू(deepika Padukone Brand Value) 93.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

दीपिका को नुकसान लेकिन रणवीर को फायदा

Celebrity Brand Value List में जहां दीपिका पादुकोण को एक पायदान का नुकसान हुआ है तो वहीं उनके रणवीर सिंह को एक पॉजीशन का फायदा हुआ है। वो अब अपनी पत्नी दीपिका के बराबरी पर आ पहुंचे हैं। इससे पहले वो चौथे नंबर पर बने हुए थे। दोनों इस साल 83 मूवी में साथ नज़र आएंगे। जो 1983 वर्ल्डकप पर बन रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नज़र आएंगे। शादी के बाद दोनों की ये साथ में पहली फिल्म होगी।

शाहरूख-सलमान को फायदा, आमिर खान को नुकसान

Celebrity Brand Value लिस्ट में शाहरूख खान की ब्रांड वैल्यू(Shahrukh Khan Brand Value)55.7 मिलियन डॉलर बताई गई है। वो छठें नंबर पर काबिज़ है जबकि शाहरूख खान ने बीते काफी समय से कोई भी फिल्म नहीं की है। बावजूद इसके उन्होने अपनी ब्रांड वैल्यू मेनटेन की है। वही सलमान खान 66.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ पांचवे नंबर पर कब्ज़ा जमाए हैं। लेकिन तीनों खान्स में जिसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो हैं आमिर खान। आमिर खान पहले 11वें नंबर पर थे लेकिन इस बार वो पांच पायदान फिसल कर 16वें नंबर पर खिसक गए हैं। आमिर खान की ब्रांड वैल्यू(Aamir Khan Brand Value) 24.9 मिलियन डॉलर ही आंकी गई है।

टॉप 20 में कौन - कौन?

वहीं Celebrity Brand Value List में टॉप 20 पर कायम सितारों की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे शामिल हैं। जिन्हे टॉप 20 में जगह मिली है।

और देखेंः

शाहरूख खान और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण बने नंबर वन

#bollywood news #akshay kumar #Salman Khan #Virat Kohli #bollywood #Deepika Padukone #Bollywood updates #Akshay Kumar Celebrity Brand Value #Bollywood Celebrity Brand Value List #Celebrity Brand Value #Celebrity Brand Value List #Deepika Padukone Celebrity Brand Value #Virat Kohli Celebrity Brand Value
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe