/mayapuri/media/post_banners/32eec6b6cdcb5ab4c934664d9e253664c11024fafe6fe72f705b51fbd0e8e70d.png)
Virat Kohli IND vs SA: इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के दूसरी बार माता-पिता बनने की खबरें जोरों पर हैं.हालांकि, ये सभी अफवाहें हैं और जोड़े की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.वहीं इस समय टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर को है. लेकिन उससे पहले विराट कोहली के भारत वापस लौट आए हैं जिसका कारण फैमिली इमरजेंसी बताया जा रहा हैं. यही नहीं विराट कोहली की दक्षिण अफ्रीका से अचानक भारत वापसी ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है कि क्या बच्चा उम्मीद से पहले आ रहा है.
क्या विराट और अनुष्का के घर आने वाला नन्हा मेहमान?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे ठीक पहले विराट कोहली भारत लौट आए हैं. खबरों की मानें तो कोहली पारिवारिक आपात स्थिति के कारण वापस लौटे हैं.वहीं इस खबर को सुनकर फैस ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया कि क्या जूनियर कोहली रास्ते में हैं. उन्होंने कहा कि बच्चा जल्द ही आ सकता है. कन्फ्यूज्ड फैन्स ने ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि अनुष्का शर्मा की डिलीवरी डेट थोड़ी देर बाद की है.
साल 2017 में कपल ने की थी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/da9ea7ca58571add597ce7e2efdbf2092f9d6cfb0465f3918facd8281147681f.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 साल पहले 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा था. विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी.विराट और अनुष्का की मुलाकात एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ी.वहीं कपल की एक बेटी भी हैं जिसका नाम वामिका हैं. यही नहीं इस समय ये कपल अपने दूसरे बच्चे को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)