Advertisment

विरुष्का की शादी वाला ट्वीट बना ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द ईयर'

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
विरुष्का की शादी वाला ट्वीट बना ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द ईयर'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी इस साल सबसे चर्चित कार्यक्रम रही और एक्ट्रेस द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान से शादी का ऐलान करने वाला ट्वीट गोल्डन ट्वीट ऑफ़ द ईयर बन गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साईट जी ओर से जारी बयान के मुताबिक, अनुष्का का ट्वीट इस साल सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था। उनके इस ट्वीट के साथ शादी की तस्वीरें भी थी उन्होंने ने लिखा था “आज हमने एक दुसरे से हमेशा साथ रहने और प्यार करने का वादा किया है। हम इस बात को आप सभी के साथ साझा का बहुत ख़ुशी महसूस कर रहे है। हमारे परिवार और चाहने वालों के प्यार और दुआओं ने इस दिन को और खास बना दिया है। हमारी इस यात्रा में हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद”

Advertisment

publive-image

लिस्ट में सबसे ऊपर  शाहरुख़ खान और सलमान खान

विराट ने इस पोस्ट से अपनी शादी की पुष्टि की थी। अनुष्का के इस ट्वीट को 59 हजार लोगो ने रीट्वीट किया, जबकि इसे 3.89 लाख लोगो ने लाइक किया और 43 हजार कमेंट्स किये गए वहीँ कोहली के ट्वीट को 91 हजार लोगो ने रीट्वीट किया, जबकि 5 लाख लोगों ने लाइक किया और इस पर 82 हजार कमेंट्स हुए। ट्विटर पर इस साल पुरुष हस्तियों में सबसे ज्यादा सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान के बारे में बात की गयी।

publive-image

Advertisment
Latest Stories