विशाल भारद्वाज भी बनाने वाले हैं वे सीरीज़, इस नॉवेल पर होगी बेस्ड By Sangya Singh 28 Nov 2018 | एडिट 28 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्मों के बाद अब सभी नामी डायरेक्टर एक के बाद एक वेब सीरीज में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अनुराग कश्यप से लेकर विक्रम भट्ट तक इस नए जोनर से जुड़े चुके हैं। अब मकबूल और हैदर जैसी फिल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज भी अपनी वेब सीरीज लाने वाले हैं। विशाल भारद्वाज ने बताया की वे सलमान रुश्दी के चर्चित उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन पर वेब सीरीज बनाएंगे। ये उपन्यास 1981 में रिलीज हुआ था, इसने बुकर प्राइज सहित कई अवॉर्ड जीते हैं। विशाल भारद्वाज ने कहा-' साहित्य के एक महान काम को आसानी से लाखों लोगों तक पहुंचाने वाले माध्यम में बदलना अविश्वसनीय है। मिडनाइट्स चिल्ड्रन के लिए नेटफ्लिक्स से करार करके काफी खुश हूं।' आपको बता दें, कि ये नॉवल सलीम सिनाई नाम के शख्स की कहानी है, जो 15 अगस्त 1947 यानी भारत की आजादी की आधी रात को पैदा हुआ था। सलमान रुश्दी के इस नॉवल पर इंडो कैनेडियन फिल्ममेकर दीपा मेहता भी फिल्म बना चुकी हैं। हालांकि, फिल्म उतनी सफल नहीं रही, जितनी अपेक्षा थी। #karan johar #Ekta Kapoor #Web Series #vishal bhardwaj #Vikram bhatt #Anurag Kashyap #Bollywood Film Maker हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article