मशहूर फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज ने कहा कि अगर वह शेक्सपियर की स्टोरी पर चौथी फिल्म बनाते हैं। तो उसमें किंग लियर की भूमिका के लिए रजनीकांत उनकी पहली पसंद होंगे। भारद्वाज शेक्सपियर की कृतियों ‘मैकबेथ’, ‘ओथेलो’ और ‘हेमलेट’ पर ‘मकबूल’, ‘ओमकारा’ और ‘हैदर’फिल्म बना चुके हैं। विशाल ने ब्रह्मपुत्र वैली फिल्मोत्सव में कहा, ‘‘ ‘हैदर’ बनाने से पहले मैंने ‘किंग लियर’ की स्क्रिप्ट पर काम किया था और मुख्य भूमिका के लिए रजनीकांत की कल्पना की थी। मैं अगर कभी भी फिल्म बनाने का फैसला करता हू्ं तो वह मेरी पहली पसंद होंगे। न सिर्फ साउथ बल्कि पूरी दुनियामें बहुत ही मशहूर हैं और अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 2.0 को लेकरकाफी वो चर्चा में हैं । जिसमे अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं ।
नई फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज की शर्त
New Update