/mayapuri/media/post_banners/6b561a346e514bc227a8514f546662f18e30ed4fecb0560d8fd67852f49da613.jpeg)
देश के फिटनेस आइकॉन, बॉलीवुड ऎक्टर और मॉडल sahil khan गुजरात, सूरत के इंटरनेशनल एक्जीबिशन ग्राउंड में हुए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हाजिर हुए. यहां उन्होंने विसपी खराडी के साथ मिलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया. फिटनेस एक्सपर्ट, मिक्स मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट और 7 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विसपी खराडी ने यहां 3 और वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिएट किया और इस तरह उन्होंने 10 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करके एक इतिहास रच दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/e7cde32dfe9fe7e0d5b01d644c808db028b0fbdbebfb33cf071442dbe564b728.jpg)
फ़िल्म अभिनेता, मॉडल और फिटनेस आइकॉन sahil khan ने विसपी खराडी को स्टील मैन ऑफ इंडिया कहकर संबोधित किया. sahil khan ने कहा कि विसपी खराडी एक अद्वितीय और बेमिसाल मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं. वह ऐसे रिस्की करतब करते हैं कि मैं हैरान रह जाता हूँ और मुझे सोचना पड़ता है कि वह इंसान हैं या मशीन. उनके इस रिकॉर्ड मेकिंग इवेंट में हिस्सा लेकर मैं सम्मानित महसूस करता हूँ. आर्मी के लिए मैं हम हर कार्य करने के लिए तैयार रहता हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/9f398b4a6f029522184847c6e48822e74d7964a13f4e67defd56856af91556f4.jpg)
sahil khan के साथ यहां विसपी ने जो स्टंट किया उससे एक नया रिकॉर्ड बना. विसपी खराडी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिटनेस के लिए मैं हमेशा समर्पित रहा हूँ. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं सिर्फ स्वयं की रुचि के लिए बनाता हूँ. मुझे खुशी होती है कि इससे मेरा, मेरे शहर, राज्य और देश का नाम रौशन होता है. ये काफी रिस्की स्टंट्स होते हैं, मगर फैमिली का हमेशा सहयोग रहा है, और इस वजह से मैं यह सब कर पाता हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/b3decc95c829a362447bf2f3b6c6c1659336bf8903db5f29d4a9a6946b9a7970.jpg)
विसपी ने अपना 8वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम उस वक्त दर्ज किया, जब मात्र 57 सेकेंड में उन्होंने 89 कैन को तोड़ा.सूरतवासियों और भारतवासियों के लिए यह गौरव की बात रही. इस कार्यक्रम में सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर की उपस्थिति रही. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में विसपी ने अपने कारनामे से अपना नाम दर्ज करवाया इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने उन्हें बधाई दी.इस भव्य कार्यक्रम में यूथ फिटनेस आइकॉन ऑफ इंडिया sahil khan ने मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) भेंट कर स्पोर्ट्समैन, बिजनेसमैन, स्थानीय कलाकारों का सम्मान किया.
/mayapuri/media/post_attachments/c979143999a86944564139913aa43d3811a2b149c1fef556863ff3c1f30f643a.jpg)
सूरत गुजरात के Vispy Kharadi ने 55 सेकेंड में 64 सीमेंट की प्लेट को अपनी कोहनी से तोड़कर 9वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. बॉलीवुड एक्टर यूथ फिटनेस आइकॉन फिल्म स्टाइल फेम sahil khan ने विसपी को स्टील मैन ऑफ इंडिया कहते हुए उन्हें ट्रॉफी भेंट की. 528 किलो के कंक्रीट ब्रिक स्लैब को अपने सीने के ऊपर रखकर sahil khan से तुड़वाया और इस तरह विसपी ने 10वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. हालांकि यह काफी रिस्की था, उनके सीने और पीठ पर कील की चुभन से निशान पड़ गए थे. वहां मौजूद लोगों की सांसें रुक गई थीं जब विसपी यह स्टंट कर रहे थे, मगर उनके जुनून ने उनसे यह करवा लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/6960199bb357883a82bdc3e98dc3fe190b7da5a3f3df50ce0d707180962108da.jpg)
विसपी ने बताया कि लोग उन्हें पागल कहते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि जीवन मे कुछ अलग और बड़ा करने के लिए पागलपंती भी जरूरी होती है. बिना जोश, जुनून और पागलपंती के इंसान कुछ हटकर नहीं कर सकता. sahil khan कहा मैंने बचपन से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड देखा सुना था, लेकिन आज यहां अपनी आंखों के सामने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते, उसे स्वीकार करते हुए देखा. विसपी ने देश का मान बढ़ाया है, ईश्वर उन्हें और शक्ति दे, जिससे वे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जाएं. मैं आज प्रत्यक्षदर्शी हूँ कि मेरे सामने उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और उनके दसवें रिकॉर्ड में मैंने भी हिस्सेदारी निभाई.
/mayapuri/media/post_attachments/f06ee9978083c686c42e75bd1530ed9d4f56417571c0074cae44ca9b347a3ae5.jpg)
आपको बता दें कि यह इवेंट दर्शकों से खचाखच भरा था और sahil khan के ढेर सारे फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के पदाधिकारी ने यहां sahil khan और विसपी को रिकॉर्ड क्रिएट करने के लिए सर्टिफिकेट से नवाजा. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बीच मे यहां लोक नृत्य भी पेश किया गया जो सभी के लिए मनोरंजन का साधन था. इस तरह केपी ग्रुप और डिवाइन न्यूट्रिशन द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, स्टंट, म्युज़िक, मस्ती और वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिएट करने का एक मिश्रण बन गया जहां मौजूद सभी मेहमानों, दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया.
/mayapuri/media/post_attachments/8269335f653c04479130386e8e86f498dfa6c25090dd18621d00d35b4b159ae7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9040aa06c5652d538e9e28b9e3ce01a5afdb9cf52e5564c22ccbad1bed9c8a68.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/62a7a61655dbd54900bd425b7ca671411cb95429d678a86872079f3577b22540.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/85980f58237b606eeb3c9aef9933571619e40c8d284324b7e5e3bbbcc571a638.jpg)
-RAKESH DAVE
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)