/mayapuri/media/post_banners/d0a9f323a996f64c3cb8526b890ef2c7479adcd1d3a8480ae7118bf141b152d2.jpg)
फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हर बार किसी न किसी विवाद का हिस्सा बन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कुछ दिनों पहले वह फिल्म फेयर में अपनी फिल्म के नॉमिनेट होने के बाद दिए गए बयान को लेकर चर्चा में थें बाद में वह ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म को लेकर भी अपने विचार रखने पर विवाद का हिस्सा बने. इसके बाद भी डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री ने तीख कमेंट्स करने का सिलसिला बंद नही किया.
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की वेब सीरीज ‘दहाड़’ (Dahaad) अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रीलीज हुई. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक राजस्थानी पुलिस अफिसर की भूमिका निभा रही है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसे केस की इंनवेस्टिगेशन करती हैं. जो लड़कियों की मौत से जुड़ा हैं. इसी सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ गुल्शन देवय्या (Gulshan Devaiah), सोहम शाह (Sohum Shah), और विजय वर्मा (Vijay Varma) जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने इस वेब सीरीज को देखने के बाद ट्विटर पर अपने विचार प्रकट किए. जिसमें उन्होनें सीरीज में दिखाए गए सीन और सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग को लेकर कुछ तीखी बाते कही. डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में एक के बाद विस्तार से विवरण भी किया है.
विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं. कि कुछ अब्जर्वेशन बॉलीवुड एक्टर्स को लगता है कि हुक़ुम… म्हारो… थारो… वह राजस्थानी बन सकते हैं. बाकि के डायलॉग्स वह पंजाबी, बंबईया, तमिल कन्नड़ में बोल सकते हैं. डायरेक्टर ने आगे लिखा कि आपको एक पुलिस वाला बनने के लिए डेर सारे मेकअप के साथ टाइट फिटिंग खाकी कपड़े पहनने की जरुरत हैं. उन्होंने अपने तीसरे पॉइट में लिखा कि वह निरस और उबाऊ एक्टिंग करके सोचते है. वह इतने धीमे डायलॉग बोलते है कि कोई समझ न सके. अच्छी मस्त एक्टिंग है.
Few observations:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 13, 2023
1. Bollywood actors think that by saying हुक़ुम… म्हारो… थारो… they can become Rajasthani characters. Rest of the dialogues they can speak in their Punjabi, Bambaiya, Tamil, Kannada accent.
2. To be a cop you just need to wear tight fitting khaki clothes.…
चौथे पाइंट में वह कहते हैं. कि अगर आप अल्ट्रा मॉडर्न दिखने वाले गोरे और प्यारे शहरी एक्टर को कुछ राजस्थानी शब्द बोलते है और बेवजाह गाली देते है तो दर्शक इतने मूर्ख हैं कि वह मान लेंगे कि यह एक्टर असल मे एक राजस्थानी हैं. पाचवें पॉइंट में विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में आप अपनी मेकअप की इतनी परतें नही संभाल सकती. छठे पाइट में कृपया आप अपनी पश्चिमी फिल्मों की प्रेरणा को राजस्थान में फिट करना बंद करो. दर्शको को पागल मत समझों. आप हो. सातवें पाइंट में अब आप इसे लाख बार दोहराएगे. विवेक अग्निहोत्री का यह ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसी के साथ विवेक अग्निहोत्री इस साल अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) फिल्म लेकर आ रहे हैं जोकि इस साल अगस्त में रीलीज की जाएगी. इससे पहले विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर की जोड़ी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में साथ काम किया था. इस फिल्म पूरे देश मे तहलका मचाया था और आज भी इस फिल्म का जिक्र होते ही बहुत से विवाद अपना सर उठा लेते है.