Advertisment

Richa Chadha Controversy: Richa Chadha के गलवान ट्वीट पर भड़के Vivek Agnihotri, कहा- हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के लिए उनके पास गाल हैं

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Vivek Agnihotri and Richa Chadha

Vivek Agnihotri On Richa Chadha: गलवान घाटी (Galwan Valley)मामले पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha On Galwan) के ट्वीट ने बवाल मचा दिया है. अब इस मामले को लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) पर जमकर निशाना साधा है. विवेक अग्निहोत्री  ने ट्विटर पर ट्वीट किया, "बॉलीवुडिया सबसे पहले सत्ता, दमन और सत्ता के खिलाफ खड़े होते हैं. वे बॉलीवुड की भ्रष्ट स्थापना के सामने सबसे पहले घुटने टेकते हैं. लेकिन हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के लिए उनके पास गाल हैं". 

आपको बता दें कि हाल ही में, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान के जवाब में ट्विटर पर लिखा था, "गलवान से हाय". जिसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher), अक्षय कुमार (Akshay Kumar)और के के मेनन (Kay Kay Menon) सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट की आलोचना की. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,  "देश की बुरी करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशी करना क्या और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दाव पर लगाना. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है (अपने देश के बारे में बुरी बातें करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायरों और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना) .इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है".   


अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जारी की प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्विटर पर लिखा था, "यह देखकर दुख होता है. कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं". वहीं

के के मेनन (Kay Kay Menon) ने भी ट्वीट करते हुए  ऋचा चड्ढा के खइलाफ तीखा रिएक्शन देते हुए लिखा. "हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने वर्दी में, अपने देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी! कम से कम हम यह कर सकते हैं कि हमारे दिलों में, के प्रति प्यार, सम्मान और कृतज्ञता देखें. ऐसी वीरता! जय हिंद! वंदे मातरम".


ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी

ऋचा चड्ढा  (Richa Chadha) ने माफीनामा अपने द्वारा किए गए ट्वीट पर माफी मांगते हुए लिखा कि  "भले ही मेरा इरादा कम से कम कभी भी नहीं हो सकता है, अगर 3 शब्द जो किसी विवाद में घसीटे जा रहे हैं, अगर किसी को ठेस पहुंची है या चोट लगी है, तो मैं माफी मांगती हूं और यह भी कहती हूं कि अगर अनजाने में भी यह मुझे दुखी करेगा मेरे शब्दों ने फौज (सेना) में मेरे भाइयों में इस भावना को जगाया है, जिसमें मेरे अपने नानाजी एक शानदार हिस्सा रहे हैं."  

Advertisment
Latest Stories