बीफ खाने को लेकर Ranbir Kapoor के बाद Vivek Agnihotri का पुराना वीडियो हुआ वायरल By Asna Zaidi 10 Sep 2022 | एडिट 10 Sep 2022 06:15 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ((Brahmāstra) फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं फिल्म ने एक दिन में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हैं. फिल्म के हिट होने की वजह अयान मुखर्जी की कड़ी मेहनत हैं. जिन्होंने फिल्म में हर करेक्टर को बखूबी से बड़े पर्दे पर उतारा हैं. इसके साथ किसी भी फिल्म को ब्लॉकबास्टर बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ फिल्म का प्रमोशन भी हैं. ऐसे में रणबीर (Ranbir Kapoor) -आलिया (Alia Bhatt) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने फिल्म का प्रमोशन भी जोर- शोर के साथ किया. हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर-आलिया और अयान मुखर्जी भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें ये विरोध बीफ को लेकर किया गया था. जिसके बाद अब फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) बीफ (Beef) खाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. चलिए जानते हैं पूरा मामला. आपको बता दें कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का हैं. उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री बीफ खाने की बात कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं, "मैंने यह भी लिखा है कि आपको बेहतरीन बीफ कहां मिल सकता है. मैंने कई चीजों के बारे में लिखा है. मैं पहले खाता था और अब भी खाता हूं, लेकिन मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बदला है". https://twitter.com/imvengeance24/status/1567403442125303808 विवेक अग्निहोत्री ने उनका वीडियो वायरल होने के बाद सफाई पेशकश करते हुए कई बैक-टू-बैक ट्वीट किए थे. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे लगता है कि कॉफी क्लब के शरारती लड़कों को अपनी एसएम एजेंसियों और पीआर फर्मों को मुझसे लड़ने के बजाय अपनी फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहना चाहिए. मैं उस तरह का नहीं हूं जिसे आप फ्री हैम्पर्स से तोड़ सकते हैं". https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1567863573040484353https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1567738484735225857 #Vivek Agnihotri tweet #Ranbir Kapoor #beef incident #Beef #Brahmāstra Part One: Shiva #Director Vivek Agnihotri #aalia bhatt हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article